फोटो गैलरी

Hindi Newsहल्द्वानी के 81 हजार वोटर चुनेंगे कालाढूंगी का विधायक

हल्द्वानी के 81 हजार वोटर चुनेंगे कालाढूंगी का विधायक

15 फरवरी को होने वाले चुनाव में कालाढूंगी का विधायक हल्द्वानी में रहने वाले करीब 81 हजार वोटर तय करेंगे। इस सच्चाई की तस्दीक हल्द्वानी की वोटर लिस्ट कर रही है। जानकर हैरानी होगी कि कालाढूंगी विधानसभा...

हल्द्वानी के 81 हजार वोटर चुनेंगे कालाढूंगी का विधायक
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Feb 2017 01:01 PM
ऐप पर पढ़ें

15 फरवरी को होने वाले चुनाव में कालाढूंगी का विधायक हल्द्वानी में रहने वाले करीब 81 हजार वोटर तय करेंगे। इस सच्चाई की तस्दीक हल्द्वानी की वोटर लिस्ट कर रही है। जानकर हैरानी होगी कि कालाढूंगी विधानसभा सीट में आने वाले करीब 81 हजार मतदाताओं के घरों के पते हल्द्वानी के नाम पर दर्ज है। यही वजह है कि अंतिम दौर में पहुंच रहे चुनाव में सभी नौ प्रत्याशियों का फोकस हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्र में आकर टिक गया है। कालाढूंगी विधानसभा सीट में करीब 1 लाख 30 हजार वोटर हैं, जिसमें 68 हजार पुरूष और 62 हजार महिला मतदाता हैं।

हल्द्वानी में ऐसे बंटे हैं कालाढूंगी के वोटर

-मुखानी क्षेत्र में बसंत विहार,जज फार्म, डहरिया, हरीपुर सूखा, आईटीआई,सीएमटी कालोनी,पीलीकोठी आदि में करीब 2600 वोट हैं।

-बिठौरिया, बिठौरिया नम्बर 1,2,3,अमृतआश्रम,कठघरिया और नारायण नगर में करीब 12000 वोटर

-कुसुमखेड़ा क्षेत्र में करीब 5000 वोटर

-प्रेमपुर लोशाली,फूलचौड़,देवलचौड़,जीतपुर,छड़ायल सुयाल,नायक, करायल आदि में करीब 12000 वोटर

-मानपुर उत्तर,जौलासाल और मानपुर पश्चिम में करीब 5000 वोटर

-ईसाई नगर,चौसला,बसानी,कमलवागांजा,लोहरियासाल तल्ला मल्ला,हिम्मतपुर,भगवानपुर आदि में करीब 13000 वोटर

-चांदनीचौक,गुसाईपुर,हल्दूपोखरा,रानीबाग,जंतवाल गांव,बल्यूटी,लक्ष्मपुर और चोपड़ा में करीब 8000 वोटर

बल्यूटी में सबसे कम, पवलगढ़ बूथ में सबसे ज्यादा वोटर

-कालाढूंगी सीट में बल्यूटी तोकमोरा पोलिंग बूथ में सबसे कम 102 वोटर हैं।

-सबसे अधिक मतदाता 1279 पवलगढ़ मनकदपुर में हैं।

-इसके अलावा पूरनपुर और देवलचौड़ खाम में महिला मतदाता अधिक हैं।

पिछले चुनाव में भाजपा का गढ़ रहा मुखानी क्षेत्र

2012 चुनाव में मुखानी क्षेत्र में बसंत विहार,जज फार्म पूर्वी,जज फार्म पश्चिमी, डहरिया, मुखानी भाग 1, 2,मानपुर और बिठौरिया के नारायण नगर, बिठौरिया नम्बर 1,2,3, हरीपुर गांगू 1, 2 और हरीपुर सील क्षेत्र के बूथों में भाजपा का दबदबा रहा है। पर इस बार मुखानी क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी महेश शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी, हरेंद्र दरम्वाल, बसपा के वरुण भाकुनी आदि ने सेंध लगा दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में मुखानी क्षेत्रवासी किस पर मेहरबान होते हैं।

ये था साल 2012 का रिजल्ट-

कुल वोट- 78729

भाजपा-22744

कांग्रेस- 20374

निर्दलीय- महेश शर्मा-11768

बसपा- 9636

निर्दलीय- भूपेंद्र सिंह भाई जी- 8925

यूकेडी-2843

सपा- 371

तृणमूल कांग्रेस- 260

उत्तराखंड रक्षा मोर्चा- 623

निर्दलीय- जनार्दन पंत- 395

निर्दलीय- वीर सिंह- 746

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें