फोटो गैलरी

Hindi Newsटोपी पर भारी पड़ी पगड़ी

टोपी पर भारी पड़ी पगड़ी

पंजाब विधानसभा चुनावों में विजेता कौन होगा, यह तो अभी कहना मुश्किल है, लेकिन पगड़ी और टोपी के बीच जंग में बाजी पगड़ी ने मार ली है। सफेद रंग की गांधी टोपी को खासतौर पर आम आदमी पार्टी (आप) की पहचान के...

टोपी पर भारी पड़ी पगड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 17 Jan 2017 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब विधानसभा चुनावों में विजेता कौन होगा, यह तो अभी कहना मुश्किल है, लेकिन पगड़ी और टोपी के बीच जंग में बाजी पगड़ी ने मार ली है। सफेद रंग की गांधी टोपी को खासतौर पर आम आदमी पार्टी (आप) की पहचान के रूप में देखा जाता है, लेकिन पंजाब में पार्टी नेताओं ने इस पर पगड़ी को तवज्जो देना ज्यादा बेहतर समझा है।

पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नए रंग में दिखाई दे रहे हैं। रैलियों में वह अधिकतर मौकों पर पगड़ी में ही दिखाई देते हैं। समाज विज्ञानी प्रमोद कुमार की मानें तो ‘टोपी’ कभी भी पंजाब की संस्कृति का हिस्सा नहीं रही है और यहां पगड़ी जाति-धर्म से ऊपर है। पगड़ी से टोपी को बदलना महज एक राजनीतिक दांव है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें