फोटो गैलरी

Hindi Newsrajendra kumar and saira banu song kaun hai jo sapno me aaya music is copy from hollywood

OMG! हॉलीवुड से चोरी किया गया था 'कौन है जो सपनों में आया' गाना

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Mar 2017 10:21 PM

साल 1963 में आई फिल्म झुक गया आसमान के गीत 'कौन है जो सपनों में आया' जिस हॉलीवुड गीत 'मार्गरीटा' से लिया गया था, वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। तो चलिए, देखते हैं धुन चोरी का यह मामला।

हॉलीवुड गीतों की धुनें चुराकर बॉलीवुड गीत बनाने का चलन आज का नहीं है, पर जब भी इस तरह की चीजें सामने आती हैं, तो इन्हें लेकर लोगों में दिलचस्प होती ही है। कुछ ऐसा ही हुआ साल 1963 में आई फिल्म झुक गया आसमान के गीत 'कौन है जो सपनों में आया' के साथ। संगीतकार शंकर जयकिशन निर्देशित इस गीत को गाया था मोहम्मद रफी ने और यह फिल्माया गया था राजेंद्र कुमार और सायरा बानो पर।

गुस्से में आपा खोए कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर को नौकर कहकर उठाया हाथ!

मजेदार बात यह है कि इसी साल यानी 1963 में अमेरिकी गायक एल्विस प्रेस्ले का एल्बम ‘फन इन अकापुल्को’ रिलीज हुआ था जो कि मेक्सिकन पॉप म्यूजिक पर आधारित था। डॉन राबर्टसन द्वारा लिखे गए इसके गीत ‘मार्गरीटा’ की धुन एकदम वही है जो ‘कौन है जो सपनों में आया’ में इस्तेमाल हुई थी। यह गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। तो आप भी देखिये ये दोनों गीत...

ऐश्वर्या राय के पिता का निधन, लंबे समय से थे वेंटिलेटर पर

आगे की स्लाइड में देखें, दोनों गाने

OMG! हॉलीवुड से चोरी किया गया था 'कौन है जो सपनों में आया' गाना1 / 2

OMG! हॉलीवुड से चोरी किया गया था 'कौन है जो सपनों में आया' गाना

OMG! हॉलीवुड से चोरी किया गया था 'कौन है जो सपनों में आया' गाना2 / 2

OMG! हॉलीवुड से चोरी किया गया था 'कौन है जो सपनों में आया' गाना