फोटो गैलरी

Hindi Newstwins brother made an film with visual effects the adventure of palchingiri

जुड़वां भाईओं का कमाल, घर में ही शूट कर बनाई विजुअल इफेक्ट्स वाली फिल्म

उदयपुर के रहने वाले दो जुड़वां भाइयों ने बिना एक्टिंग, डायरेक्शन का कोर्स किए विजुअल इफेक्ट्स के साथ एक फिल्म बनाई है। साइंस फिक्शन फिल्म का नाम 'द एडवेंचर ऑफ पलचिनगिरी बिगिन्स' है। 16 साल...

जुड़वां भाईओं का कमाल, घर में ही शूट कर बनाई विजुअल इफेक्ट्स वाली फिल्म
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

उदयपुर के रहने वाले दो जुड़वां भाइयों ने बिना एक्टिंग, डायरेक्शन का कोर्स किए विजुअल इफेक्ट्स के साथ एक फिल्म बनाई है। साइंस फिक्शन फिल्म का नाम 'द एडवेंचर ऑफ पलचिनगिरी बिगिन्स' है।

16 साल के दो जुड़वां भाई पल और चिन वर्धमान की विजुअल इफेक्ट्स वाली फिल्म में उनकी मां मंजू वर्धमान ने एक्टिंग की है। फिल्म के क्रू में भी ये तीन सदस्य ही हैं। कैमरामेन, लाइटमेन, एक्टर और डायरेक्टर की भूमिका में पल-चिन और उनकी मां मंजू वर्धमान ही रहे।

निर्देशन, विजुअल इफेक्ट्स, एनिमेशन, सिनेमेटोग्राफी पल-चिन ने किया है। सिर्फ म्यूजिक का काम मुंबई में करवाया गया है। महज 11 दिन पहले यूट्यूटब पर रिलीज की गई फिल्म को करीब सात हजार और ट्रेलर को 63 हजार व्यूज देख चुके हैं।

PHOTO ALERT: इस मैगजीन कवर पर Gorgeous लग रही हैं ऐश

WATCH: 'जॉली एलएलबी 2' के New Trailer में डायलॉग्स की है भरमार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें