फोटो गैलरी

Hindi News200 घरों में बिजली को लेकर मचा हल्ला

200 घरों में बिजली को लेकर मचा हल्ला

रोशनाबाद गांव के दो सौ घरों में बिजली को लेकर हल्ला मचा हुआ है। गर्मी के इस मौसम में बिजली न मिलने से लोग खासे परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक ट्रांसफार्मर से एक फेस निकल रहा है जिससे गांव में...

200 घरों में बिजली को लेकर मचा हल्ला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

रोशनाबाद गांव के दो सौ घरों में बिजली को लेकर हल्ला मचा हुआ है। गर्मी के इस मौसम में बिजली न मिलने से लोग खासे परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक ट्रांसफार्मर से एक फेस निकल रहा है जिससे गांव में बत्ती नहीं पहुंच रही है। बिजली वाले इस ओर सुन नहीं रहे हैं। गांव में बिजली आपूर्ति के लिए एक ट्रांसफार्मर लगा है जिससे दो सौ घरों में बत्ती पहुंचती है। राधेश्याम गंगवार, योगराज सिंह, अहिबरन सिंह, राकेश गंगवार, रमेश, प्रदीप, आलोक, रवेंद्र कुमार आदि का कहना है कि दो दिनों से गांव की बिजली आपूर्ति बंद चल रही है। ट्रांसफार्मर से एक फेस निकल रहा है इससे दिक्कत खड़ी हो गई है। लो वोल्टेज की तो बात ही छोड़ो। वहीं इसको लेकर जब जेई से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या उनक ी जानकारी में नहीं है। इसको दिखवाकर आपूर्ति सही करवाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें