फोटो गैलरी

Hindi Newsनए रंग में लॉन्च हुए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस

नए रंग में लॉन्च हुए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस

टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को नए रंग में पेश किया है। यह नया रंग लाल है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनका प्री ऑर्डर 24 मार्च से शुरू किया जाएगा। हालांकि भारतीय ग्राहकों को इसके...

नए रंग में लॉन्च हुए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को नए रंग में पेश किया है। यह नया रंग लाल है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनका प्री ऑर्डर 24 मार्च से शुरू किया जाएगा। हालांकि भारतीय ग्राहकों को इसके लिए अप्रैल तक का इंतजार करना होगा।

एप्पल के इस लाल आईफोन की बिक्री से होने वाले फायदे का एक हिस्सा रेड संस्थान को दिया जाएगा जो एड्स की रोकथाम और रिसर्च से जुड़ी हुई है। नए रंग वाले ऐप्पल आईफोन 7 और ऐप्पल आईफोन7 प्लस के सीमित एडिशन हैं। इनके सिर्फ 128 जीबी और 256 जीबी के वर्जन उपलब्ध होंगे। आईफोन 7 (128 जीबी) के रेड वेरियंट की कीमत 749 डॉलर (लगभग 49,000 रुपये) से शुरू होगी। इसके अलावा आईफोन 7 प्लस (128 जीबी) के मॉडल की कीमत 869 डॉलर (करीब 56,800 रुपये) होगी। भारत में इन दोनों फोन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट से थोड़ी ज्यादा होगी।

वहीं, एप्पल ने अपने आईफोन एसई हैंडसेट के दो वेरिएंट की इंटरनल मेमोरी दोगुनी कर दी है। अब तक बाजार में इस स्मार्टफोन का 16 जीबी और 64 जीबी मॉडल बिकता रहा है। अब आईफोन एसई का शुरुआती मॉडल 32 जीबी का होगा और अधिकतम स्टोरेज वाले वेरियंट में 128 जीबी मेमोरी होगी। अमेरिकी मार्केट के लिए स्टोरेज बढ़ाए जाने के बावजूद कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत में दाम अलग होंगे या नहीं, अभी इसपर कंपनी ने स्थिति साफ नहीं की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें