फोटो गैलरी

Hindi News15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन

  अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और चाहते हैं कि उसमें शानदार सेल्फी कैमरा मौजूद हो तो बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जो 15,000 रुपए से कम में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Feb 2017 04:48 PM

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और चाहते हैं कि उसमें शानदार सेल्फी कैमरा मौजूद हो तो बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जो 15,000 रुपए से कम में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही हैं। साथ ही इन फोन में 3 जीबी रैम दी गई है जो उसे बेहतर स्पीड देते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फोन और उनके फीचर के बारे में :

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन 1 / 7

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन

लेनोवो के5 नोट (4जीबी रैम)

कीमत : 13,499 रुपये

4 जीबी रैम वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। बेहतरीन डिजाइन वाले इस फोन में 1.8 गीगाहट्र्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है। स्टोरेज का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इसमें 32 जीबी इंटरनल मेमोरी फिट की है जबकि जरूरत पड़ने पर 128 जीबी का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। 3500 एमएएच की बैटरी वाले इस फोन में 5.5 इंच का डिसप्ले मौजूद है। यह 4जी वीओएलटीई को भी सपोर्ट करता है।

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन 2 / 7

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन

लेईको ले2 (32जीबी)

कीमत : 13,999 रुपये 

भारतीय मोबाइल बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश में लगी चीनी कंपनी लेईको के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं पीछे की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इस फोन में 5.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, क्वालकॉम  स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम और 3000 एमएएच की बैटरी दी है। यह फोन तेज चार्जिंग के लिए टाइप सी यूएसबी केबल से लैस है। इससे डाटा भी तेजी से ट्रांसफर किया जा सकता है।  

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन 3 / 7

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन

इनफोकस एपिक 1 (10 कोर)

कीमत : 12,999 रुपये 

अमेरिका की फोन निर्माता कंपनी इनफोकस के इनफोकस एपिक 1 (10 कोर) में भी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जबकि रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह रियर कैमरा स्लोमेशन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें 5.5 इंच का डिसप्ले है जिसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इस फोन में  2 गीगाहट्र्ज का हीलियो एक्स 20 मीडियाटेक एमटी 6797 डेका कोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी4 जीपीयू, 3 जीबी रैम, 32 जीबी रैम (128 जीबी का सपोर्ट) और 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। लेईको ले2 (32जीबी) की तरह ही इसमें भी टाइप सी यूएसबी केबल दी गई है। साथ ही कंपनी ने इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराया है।

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन 4 / 7

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन

ओप्पो ए57 (32 जीबी)

कीमत : 14,990 रुपये 

खास सेल्फी के लिए तैयार किए गए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जबकि पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल कर फोटो के बैकग्राउंड को धुंधला भी किया जा सकता है। इस फोन में 5.2 इंच का डिसप्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1280७720 पिक्सल है। यह फोन 1.4 गीगाहट्र्ज क्वालकॉम एमएसएम 8940 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एंड्रेनो 505 जीपीयू, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 3 जीबी रैम और 2900 एमएएच की बैटरी से लैस है। स्टोरेज के लिए कंपनी ने 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी है जबकि 256 जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।  

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन 5 / 7

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन

हुआवेई होनर 5 सी

कीमत : 10,999 रुपये 

5.2 इंच के डिसप्ले वाले इस फोन में भी सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस फाचर से लैस है। इस फोन में 2 गीगाहट्र्ज और1.7 गीगाहट्र्ज के दो कोर्टेक्स ए53 हीसिलिकन क्रिन 650 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली टी830 जीपीयू 2जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी (128 जीबी सपोर्ट) और 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक इसका बैटरी बैकअप अन्य फोन के मुकाबले काफी ज्यादा है।

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन 6 / 7

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन

कूलपैड कूल 1 (4जीबी रैम)

कीमत : 13,999 रुपये

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने अपने फोन कूलपैड कूल 1  में 4 जीबी रैम के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं जो 13 मेगापिक्सल के हैं। यह फोन 1.8 गीगाहट्र्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी पर काम करता है। कंपनी के मुताबिक 4,000 एमएएच की बैटरी वाला यह फोन एक बार चार्ज करने के बाद 12 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें फिंगरिप्रंट सेंसर भी दिया गया है जो यूजर की उंगलियों पर बनीं लकीरों को पहचान कर फोन अनलॉक कर देता है। 

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन 7 / 7

15,000 रुपए से भी कम कीमत में पाएं दमदार सेल्फी फोन