फोटो गैलरी

Hindi Newsगया में सेना के नाम पर चालान बनाकर शराब की तस्करी, हुई गिरफ्तारी

गया में सेना के नाम पर चालान बनाकर शराब की तस्करी, हुई गिरफ्तारी

आर्मी के लिए भेजे जाने वाले सामान के नाम पर शराब तस्करी का मामला गया में उजागर हुआ है। सोमवार की सुबह गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक जब्त किया। जिससे शराब की तस्करी हो रही थी। ट्रक...

गया में सेना के नाम पर चालान बनाकर शराब की तस्करी, हुई गिरफ्तारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 12:35 PM
ऐप पर पढ़ें

आर्मी के लिए भेजे जाने वाले सामान के नाम पर शराब तस्करी का मामला गया में उजागर हुआ है। सोमवार की सुबह गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक जब्त किया। जिससे शराब की तस्करी हो रही थी। ट्रक से सौ कॉर्टन विदेशी शराब बरामद हुए हैं। खास यह है कि शराब के कॉर्टन के उपर दानापुर आर्मी कैंट के लिए भेजे जाने वाले सामान सेम्पू, डिटजेंर्ट आदि के कॉर्टन रखे हुए थे।

इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। वजीरगंज पुलिस ने जब सुबह ट्रक जांच की तो ट्रक चालक ने पुलिस वालों को हड़काया। कहा सारा सामान सेना के लिए जा रहा है। आप गाड़ी चेक नहीं कर सकते। उसने रसीद भी दिखायी जिसमें आर्मी का सामान दानापुर कैंट भेजे जाने की बात लिखी है। इधर वजीरगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि शराब हरियाणा की बनी हुई है। फर्जी बनाकर शराब की तस्करी हो रही थी। मामले में पूछताछ हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें