फोटो गैलरी

Hindi Newsबांग्लादेश से शृंखला जीतकर घाटशिला लौटे राजू का स्वागत

बांग्लादेश से शृंखला जीतकर घाटशिला लौटे राजू का स्वागत

बांग्लादेश में आयोजित त्रिकोणीय शृंखला जीतकर घाटशिला लौटे भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राजू कर्मकार का घाटशिला रेलवे स्टेशन पर जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, स्थानीय खिलाडि़यों एवं शहर के लोगों...

बांग्लादेश से शृंखला जीतकर घाटशिला लौटे राजू का स्वागत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 02:46 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश में आयोजित त्रिकोणीय शृंखला जीतकर घाटशिला लौटे भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राजू कर्मकार का घाटशिला रेलवे स्टेशन पर जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, स्थानीय खिलाडि़यों एवं शहर के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत समारोह के दौरान राजू कर्मकार के पिचा गौरांग कर्मकार, माता इंदुबाला कर्मकार समेत पूरे परिवार के सदस्य उपस्थित थे। समारोह के बाद राजू से आटोग्राफ लेने के लिए युवाओं की भीड़ स्टेशन पर लग गई।

जानकारी के अनुसार, घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत अर्न्तगत झारखंड बंगाल सीमा पर स्थित गांव कानीमोहली निवासी दिव्यांग क्रिकेटर राजू का पिछले दिनों बांग्लादेश में आयोजित त्रिकोणीय शृंखला में बतौर बल्लेबाज सह विकेटकीपर चयन किया गया था। वे पिछले दिनों मैच खेलने गये थे। तीसरी टीम श्रीलंका की थी। भारत ने श्रीलंका एवं बांग्लादेश से एक-एक मैच खेला। भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराया था। इसमें राजू ने तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 30 रन पर नाबाद रहे व विजयी शॉट भी लगाया। दूसरे मैच में बांग्लादेश से इंडिया की टीम हार जरूर गई, लेकिन इसमें भी राजू का प्रदर्शन बेहतर रहा। फाइनल मैच बांग्लादेश से 20 अप्रैल को जगन्नाथ हॉल स्थित स्टेडियम में हुआ था। भारी बारिश के कारण मैच रद्द करते हुए भारत और बांग्लादेश की टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। राजू आज ही कोलकाता होते हुए घाटशिला लौटे। स्वागत करने वालों में अंशुमान चौहान, बिंकु सिंह, सिंकू सिंह, सुमन सिन्हा, विजय नारायण देव, पिंटू कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें