फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजली चोरी कर रहे लोगों को दिया जाएगा कनेक्शन

बिजली चोरी कर रहे लोगों को दिया जाएगा कनेक्शन

सर्वदा योजना से बिजली उपभोक्तओं की समस्याएं दूर की जाएगी26 अप्रैल से कनेक्शन, लोड बढ़ाने, कनेक्शन परिवर्तन की सुविधा मिलेगीगाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाताबिजली निगम सर्वदा योजना से उपभोक्ताओं की समस्याओं...

बिजली चोरी कर रहे लोगों को दिया जाएगा कनेक्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्वदा योजना से बिजली उपभोक्तओं की समस्याएं दूर की जाएगी26 अप्रैल से कनेक्शन, लोड बढ़ाने, कनेक्शन परिवर्तन की सुविधा मिलेगीगाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाताबिजली निगम सर्वदा योजना से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेगा। इसमें उन लोगों को भी कनेक्शन दिया जाएगा जो कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। अगर कोई स्वत: घोषित करता है कि उसके पास कनेक्शन नहीं है और बिजली का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।बिजली निगम ने 26 अप्रैल से सर्वदा (स्पेशल एमनेस्टी फॉर रिसपांस्बल वालेंटरी डिक्लरेशन अभियान) योजना शुरू की है। यह योजना 20 जून तक चलेगी। बिजली निगम का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 71 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 19 प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन ही नहीं है। सब लोगों को बिजली पहुंचाने के लिए हर घर को कनेक्शन दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता एसबी यादव ने बताया कि इस योजना में सबको कनेक्शन दिया जाएगा। इसके जरिए नए कनेक्शन, लोड बढ़ाना, कनेक्शन परिवर्तन कराना संबधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। यादव ने बताया कि जिन परिसरों में बिजली को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है तो उनसे भी शपथ पत्र लेकर कनेक्शन दिया जाएगा। अगर किसी उपभोक्ता को भार बढ़वाना है तो इस योजना के तहत बढ़ जाएगा। अगर कोई घरेलू कनेक्शन से व्यावसायिक कनेक्शन में परिवर्तन कराना चाहता है तो वह भी काम हो जाएगा। इन कामों के लिए उपभोक्ताओं को अधिशासी अभियंता और एसडीओ के कार्यालय में जाना पड़ेगा। इसके अलावा शिविर भी लगाने की तैयारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें