फोटो गैलरी

Hindi Newsसमान वेतन के लिए जारी रहेगी सरकार के खिलाफ लड़ाई

समान वेतन के लिए जारी रहेगी सरकार के खिलाफ लड़ाई

समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। संघ के आह्वान पर मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा।...

समान वेतन के लिए जारी रहेगी सरकार के खिलाफ लड़ाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। संघ के आह्वान पर मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। कई शिक्षक कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर डटे रहे। विभिन्न प्रखंडों का दौरा करने के बाद जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, राज्यकर्मी का दर्जा देने व अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे देने सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों की हड़ताल जारी है। उन्होंने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना राज्य सरकार कर रही है। वह लाखों नियोजित शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद करने पर तुली है। इसके खिलाफ पूरे सूबे के नियोजित शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है व आंदोलन में तेजी आती जा रही है। अपने हक व अधिकार के लिए गोलबंद होकर बड़ी संख्या में हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जबतक सरकार मांगे पूरी नहीं करती तबतक आंदोलन पर शिक्षक डटे रहेंगे। सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। मौके पर अशोक तिवारी, मनोज कुमार पुष्पेन्द्र, जयनारायण सिंह, राजीव कुमार, मो. कौशर, वीरेन्द्र प्रसाद, अभिषेक कुमार सहित कई शिक्षक थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें