फोटो गैलरी

Hindi Newsहड़ताली शिक्षकों ने राज्य सरकार को कोसा

हड़ताली शिक्षकों ने राज्य सरकार को कोसा

समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। हड़ताली शिक्षकों ने इस दौरान राज्य सरकार को जमकर...

हड़ताली शिक्षकों ने राज्य सरकार को कोसा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। हड़ताली शिक्षकों ने इस दौरान राज्य सरकार को जमकर कोसा। जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, राज्यकर्मी का दर्जा देने व अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे देने सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक हड़ताल पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की वजह सूबे में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। लेकिन, सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोयी है। इससे शिक्षकों में रोष बढ़ रहा है। उन्होंने शिक्षकों से हड़ताल में पूर्ण भागीदारी की अपील की। मौके पर अशोक तिवारी, मो. कौशर अली, मनोज कुमार पुष्पेन्द्र, जयनारायण सिंह, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, मो. कौशर, तारकेश्वर द्विवेदी सहित कई शिक्षक थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें