फोटो गैलरी

Hindi Newsजीएसटी में जिले के 70 फीसदी दुकानदारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

जीएसटी में जिले के 70 फीसदी दुकानदारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता साइबर सिटी के करीब 70 फीसदी दुकानदारों ने जीएसटी के लिए पंजीकरण कराया है। आंकड़ों के मुताबिक करीब 26 हजार 500 दुकानदार ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। जीएसटी पंजीकरण के...

जीएसटी में जिले के 70 फीसदी दुकानदारों ने कराया रजिस्ट्रेशन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

साइबर सिटी के करीब 70 फीसदी दुकानदारों ने जीएसटी के लिए पंजीकरण कराया है। आंकड़ों के मुताबिक करीब 26 हजार 500 दुकानदार ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। जीएसटी पंजीकरण के मामले में जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर है। सेल टैक्स विभाग के पास 30 अप्रैल तक पंजीकरण कराना होगा।

मालूम हो कि सरकार जुलाई में जीएसटी लागू करने की तैयारी कर रही है। व्यापारी और दुकानदारों को पंजीकरण कराना जरूरी है। विभाग के तीन माह में तमाम अल्टीमेटम के बाद अभी तक 70 फीसदी व्यापारियों ने पंजीकरण कराया है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में 37 हजार 875 छोटे-बड़े व्यापारी हैं। इनमें से अभी तक 26 हजार 764 ने ही पुन: पंजीकरण कराया है।

क्रय-विक्रय में नहीं आएगी दिक्कत

व्यापारी यदि समय से जीएसटी में पंजीकरण नहीं कराते हैं तो आने वाले समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पंजीकरण नहीं होने पर क्रय-विक्रय नहीं कर सकेंगे। व्यापारी 30 अप्रैल तक सेल टैक्स विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन कर पंजीकरण करा सकते हैं।

जिला व्यापारी (फीसदी में)

पंचकूला 79.01

जगाधरी 77.82

कुरुक्षेत्र 74.72

रेवाड़ी 74.50

झज्जर 71.67

सोनीपत 70.79

गुरुग्राम 70.66

फरीदाबाद 70.02

-जीएसटी में अधिकांश पंजीकरण करा चुके हैं। जबकि काफी ने वकील के जरिए आवेदन कर दिया है। तय सीमा से पहले सभी पंजीकरण हो जाएंगे।

-नीरज जैन, व्यापारी (मेडिसिन)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें