फोटो गैलरी

Hindi Newsखंड मुख्यालय पर शिक्षकों का धरना कल से

खंड मुख्यालय पर शिक्षकों का धरना कल से

फरीदाबाद। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पेंशन योजना की बहाली को लेकर मंगलवार से खंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें पैरा टीचर्स एवं गेस्ट टीचर के लिए 1 जनवरी 2016 से दोबारा पेंशन लागू करने...

खंड मुख्यालय पर शिक्षकों का धरना कल से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पेंशन योजना की बहाली को लेकर मंगलवार से खंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें पैरा टीचर्स एवं गेस्ट टीचर के लिए 1 जनवरी 2016 से दोबारा पेंशन लागू करने की मांग की जाएगी। यह जानकारी शिक्षक संघ के प्रधान चत्तरसिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 2005 के बाद से शिक्षकों के लिए पेंशन योजना को बंद कर दिया है। इसे फिर से शुरू कराने के लिए आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए खंड़ मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला मुख्यालय एवं राज्य स्तर पर पांच अगस्त और पांच सितंबर को प्रदर्शन कर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जबकि पांच अक्तूबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें