फोटो गैलरी

Hindi Newsखटीमा में पुलिस की सक्रियता से बच्ची दुष्कर्म का शिकार होने से बची

खटीमा में पुलिस की सक्रियता से बच्ची दुष्कर्म का शिकार होने से बची

पुलिस की सक्रियता के चलते बच्ची दुष्कर्म की घटना का शिकार होने से बच गई। पुलिस की इस प्रयास से परिजनों ने राहत की सांस ली।जानकारी के मुताबिक विगत देर रात्रि झनकइया थाना क्षेत्र में शादी से सात वर्षीय...

खटीमा में पुलिस की सक्रियता से बच्ची दुष्कर्म का शिकार होने से बची
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस की सक्रियता के चलते बच्ची दुष्कर्म की घटना का शिकार होने से बच गई। पुलिस की इस प्रयास से परिजनों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक विगत देर रात्रि झनकइया थाना क्षेत्र में शादी से सात वर्षीय बच्ची गायब हो गई थी। परिजनों ने खटीमा बाजार चौकी को इसकी सूचना दी। बाजार चौकी इंजार्ज विनोद फर्त्याल ने झनकइया थाना को सूचित कर रात को ही घेराबंदी शुरू कर दी। देर रात पकड़िया स्थित बगीचे से बच्ची को बरामद कर लिया गया। इस दौरान बच्ची से रेप का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस की सक्रियता के चलते बच्ची को दुष्कर्म का शिकार होने से बचा लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें