फोटो गैलरी

Hindi Newsखलिया में बर्फबारी के चलते नहीं हो सकी स्नो स्कींइग

खलिया में बर्फबारी के चलते नहीं हो सकी स्नो स्कींइग

खलियाटॉप में हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण बाधित रहा। जिससे यहां स्नो स्कीइंग देखने को जुटे पर्यटकों को भारी निराशा हुई। मंगलवार को खलिया में प्रतिभागी स्नो स्कीइंग देखने...

खलिया में बर्फबारी के चलते नहीं हो सकी स्नो स्कींइग
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Feb 2017 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

खलियाटॉप में हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण बाधित रहा। जिससे यहां स्नो स्कीइंग देखने को जुटे पर्यटकों को भारी निराशा हुई। मंगलवार को खलिया में प्रतिभागी स्नो स्कीइंग देखने पहुंचे थे। बर्फबारी के कारण बाद में स्कीइंग प्रशिक्षण नहीं दिया जा सका। पंडित नैन सिह सर्वेयर माउंटेनियरिंग ट्रेनिंग संस्थान ने 14 दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण खलिया में 10 फरवरी से चल रहा है। बर्फबारी के बाद संस्थान के ओएसडी रीना कौशल ने सभी प्रतिभागियों को केएमवीएन के भुजानी गेस्ट हाउस में स्नो स्कीइंग के दौरान आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें