फोटो गैलरी

Hindi Newsहल्द्वानी के बुद्धपार्क में गरजे भूमिहीन श्रमिक संगठन के कार्यकर्ता

हल्द्वानी के बुद्धपार्क में गरजे भूमिहीन श्रमिक संगठन के कार्यकर्ता

भूमिहीन श्रमिकों ने अपने अधिकारों की लड़ाई नए सिरे से शुरू कर दी है। हल्द्वानी पहुंचे कुमाऊंभर के भूमिहीन श्रमिकों ने शनिवार को बुद्धपार्क में धरना, प्रदर्शन कर विरोध जताया। भूमिहीनों को रुद्रपुर...

हल्द्वानी के बुद्धपार्क में गरजे भूमिहीन श्रमिक संगठन के कार्यकर्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भूमिहीन श्रमिकों ने अपने अधिकारों की लड़ाई नए सिरे से शुरू कर दी है। हल्द्वानी पहुंचे कुमाऊंभर के भूमिहीन श्रमिकों ने शनिवार को बुद्धपार्क में धरना, प्रदर्शन कर विरोध जताया। भूमिहीनों को रुद्रपुर खुर्पियाफार्म में बसाने की मांग की।

उत्तराखंड भूमिहीन श्रमिक एवं समाज कल्याण समिति से जुड़े भूमिहीन श्रमिकों ने शनिवार को बुद्धपार्क में धरना देकर आंदोलन की रणनीति पर मंथन किया। राज्य आंदोलनकारी और समिति अध्यक्ष हंस पांडे ने कहा कि संगठन 16 सालों से भूमिहीन श्रमिकों के हक की लड़ाई लड़ रही है। सरकारों ने भूमिहीनों को झूठे आश्वासन देकर छलने का काम किया है। जिला और तहसील स्तर धरना, प्रदर्शन का भी कोई नतीजा नहीं निकला। समिति भूमिहीनों की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी। उन्होंने कहा कि श्रम मंत्री हरक सिंह रावत भूमिहीनों को खुर्पिया फार्म में बसाने के लिए दबाव बनाया जाएगा।

बैठक में नंदलाल, मीना, सीमा मेहता, मंजू आर्या, तनुजा बिष्ट, तुलसी देवी, मीरा देवी, सुजीत मजूमदार, शंकर तिवारी, कृष्ण सिंह, उत्तम राम आर्या, भैरव दत्त, मोहन लाल, नरोत्तम, सफीक, रेशमा, त्रिलोक सिंह, कमल देव, हरीश, प्रेमप्रकाश, कुलदीप, कुलवीर, नरेंद्र, हरजीत कौर, परमजीत, भीम सिंह, गुलाब सिंह, तुला सिंह, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें