फोटो गैलरी

Hindi Newsजरूरतमंद बच्चों का सहारा बनेगा समाज कल्याण

जरूरतमंद बच्चों का सहारा बनेगा समाज कल्याण

समाज कल्याण विभाग स्पोंसरशिप एंड फोस्टर केयर योजना के तहत गरीब परिवार के बच्चों का सहारा बनेगा। पात्र बच्चे के परिवार को प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। जिला स्तर पर बनाई गई समिति...

जरूरतमंद बच्चों का सहारा बनेगा समाज कल्याण
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

समाज कल्याण विभाग स्पोंसरशिप एंड फोस्टर केयर योजना के तहत गरीब परिवार के बच्चों का सहारा बनेगा। पात्र बच्चे के परिवार को प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। जिला स्तर पर बनाई गई समिति बच्चों का चयन करेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अंजना गुप्ता ने बताया कि इस योजना के दायरे में स्कूल जाने वाले अठारह साल तक के बच्चे आएंगे। विभागीय स्तर पर ऐसे बच्चों को प्राथमिक्ता मिलेगी जिन बच्चों के माता पिता नहीं हैं। ऐसे बच्चे जनकी देखरेख का जिम्मा दादा दादी या अकेले मां के कांधों पर है। शहरी क्षेत्रों में ऐसे परिवार आवेदन कर सकेंगे जिनकी सालाना आय 30 हजार व ग्रामीण क्षेत्रों में 24 हजार रुपये तक हो। पूरी प्रक्रिया जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में पूरी होगी। ऐसे करें आवेदन ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्थानीय स्तर पर बनाई गई बाल कल्याण समितियों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिला प्रोबेशन कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। लाभार्थी बच्चे को प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। बोले निदेशक इस योजना से ऐसे जरूरतमंद बच्चों को फायदा मिलेगा जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ लिख नहीं पाते। जिला स्तर पर बनाई गई समितियों को निर्देश दिए हैं कि सही पात्र का ही चयन करें। वीएस धानिक, निदेशक समाज कल्याण।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें