फोटो गैलरी

Hindi Newsपत्नी साथ नहीं भेजने पर पूरे ससुराल को पिला दी जहरीली कोल्ड्र ड्रिंकगौलापार में कोल्ड्र ड्रिंक पीकर सात लोग बेहोश, दो मासूम बेस में भर्तीससुराल में उत्पीड़न के चलते एक महीने से मायके में रह रही थी पत्नी

पत्नी साथ नहीं भेजने पर पूरे ससुराल को पिला दी जहरीली कोल्ड्र ड्रिंकगौलापार में कोल्ड्र ड्रिंक पीकर सात लोग बेहोश, दो मासूम बेस में भर्तीससुराल में उत्पीड़न के चलते एक महीने से मायके में रह रही थी पत्नी

पत्नी को ससुराल नहीं भेजने पर भड़के दामाद ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों को कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाकर भाग निकला। इससे पत्नी, सास, ससुर, साली समेत पूरा परिवार बेहोश हो गया। सुबह होश आने पर...

पत्नी साथ नहीं भेजने पर पूरे ससुराल को पिला दी जहरीली कोल्ड्र ड्रिंकगौलापार में कोल्ड्र ड्रिंक पीकर सात लोग बेहोश, दो मासूम बेस में भर्तीससुराल में उत्पीड़न के चलते एक महीने से मायके में रह रही थी पत्नी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पत्नी को ससुराल नहीं भेजने पर भड़के दामाद ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों को कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाकर भाग निकला। इससे पत्नी, सास, ससुर, साली समेत पूरा परिवार बेहोश हो गया। सुबह होश आने पर सभी को दामाद की करतूत का पता चला। दो बच्चों को गंभीर हालत में बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौलापार गोविंद ग्राम खेड़ा निवासी राजेंद्र प्रसाद मजदूरी कर परिवार पाल रहा है। उसकी दो बेटियां दीपा और आशा हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। दीपा की शादी बाजपुर निवासी अनोखे लाल से हुई थी। अनोखे की मौत के बाद दीपा तीन बच्चों बेटी अंजलि (11) बेटा सौरभ (8) और आदित्य (5) के साथ पिता के पास खेड़ा गांव में रहती है। छोटी बेटी आशा की शादी 2015 में मेरठ के नवानुगड़ी निवासी युवक से की थी। राजेंद्र की ज्यादा तबीयत खराब होने पर एक माह पहले आशा पिता के पास आ गई थी। इस दौरान उसने ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ससुराल जाने से मना कर दिया। बुधवार को आशा को लेने उसका पति ससुराल पहुंचा। मगर घरवालों ने आशा को भेजने से मना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आशा का पति रात में कोल्डड्रिंक लेकर आया और सभी को पिला दी। कोल्डड्रिंक पीकर सभी सदस्य बेहोश हो गए। इस बीच दामाद भाग निकला। सुबह काफी देर बाद सभी को होश आया। मगर बेटे सौरभ और आदित्य की हालत बिगड़ गई। उधर, दामाद के घर से गायब होने पर सभी का शक उसी पर गया। दीपा ने बताया कि उसने आशा के पति को फोन किया तो उसने आशा समेत पूरे परिवार को जाने से मारने की बात कही और जहर देने की बात भी बताई। इसके बाद दीपा के पांव तले जमीन खिसक गई। गंभीर हालत में सौरभ और आदित्य को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। दीपा ने बताया कि वह शिकायत करने काठगोदाम थाने गई, लेकिन पुलिस वालों ने सबूत लाने की बात कह कर भगा दिया।

पिता बोले, दबाव में आकर की थी छोटी बेटी की शादी

हल्द्वानी। राजेंद्र के मुताबिक उन्होंने छोटी बेटी की शादी दबाव में आकर मेरठ में की थी। उसने बताया कि उसे एक दूर का परिचित मिला। उसने मेरठ निवासी ट्रक चालक से छोटी बेटी आशा की शादी तय कर दी। राजेंद्र ने शादी के लिए कुछ समय रुकने की बात कही तो हंगाम खड़ा हो गया। राजेन्द्र के मुताबिक जल्द शादी नहीं करने पर दामाद जान देने की धमकी देने लगा। इसी दबाव में आकर उसने बेटी की शादी कर दी। उसकी हालत बिगड़ने पर दामाद ने मिन्नतों के बाद बेटी को मिलने भेजा। आरोप है कि आशा के ससुराली उसे मारते हैं, बंदूक दिखा कर धमकाते हैं। इसके चलते ही वह ससुराल नहीं जाना चहाती।

परिवार के सदस्यों को जहर देकर मारने का मामला संज्ञान में नहीं है। पीड़िता की शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- लोकजीत सिंह, सीओ हल्द्वानी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें