फोटो गैलरी

Hindi Newsझाड़ियों में लगी आग मुख्य मार्ग तक पहुंची

झाड़ियों में लगी आग मुख्य मार्ग तक पहुंची

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबूराहगीरों को भी करना पड़ा मुश्किलों का सामना शनिवार को भेल स्थित फाउंड्री गेट के निकट झाड़ियों में आग लग गई। कुछ ही देर में आग मुख्य मार्ग तक आ...

झाड़ियों में लगी आग मुख्य मार्ग तक पहुंची
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबूराहगीरों को भी करना पड़ा मुश्किलों का सामना

शनिवार को भेल स्थित फाउंड्री गेट के निकट झाड़ियों में आग लग गई। कुछ ही देर में आग मुख्य मार्ग तक आ पहुंची। इससे राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।भेल स्थित फाउंड्री गेट के निकट हरिद्वार से शिवालिक जाने वाले मार्ग पर झाड़िया सुलग रही थी। इस दौरान तेज हवा चलने से सड़क के किनारे खड़ी झाड़ियों ने आग पकड़ ली। कुछ ही देर में आग भड़क गई और लपटें सड़क तक आने लगी। देखते-देखते मुख्य मार्ग आग और धुंए की चपेट में आ गया। इसकी सूचना मिलते ही भेल स्थित सीआईएसएफ के जवान दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंच गए और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। सीआईएसएफ की टीम में एसआई जोगेन्द्र सिंह, एएसआई राकेश कुमार व हेड कांस्टेबल सुरेशपाल मौजूद रहे।कूड़े में लगी आग फैलीज्वालापुर स्थित धीरवाली में एक खुले मैदान में पड़े कूड़े में किसी ने आग लगा दी। लेकिन तेज हवाओं के चलते आग फैल गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर मौजूद युवाओं ने आग पर काबू करने की बहुत कोशिश की। कुछ ही देर में दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें