फोटो गैलरी

Hindi Newsगंगा का जलस्तर 291 सेंटीमीटर पहुंचा

गंगा का जलस्तर 291 सेंटीमीटर पहुंचा

पहाड़ों में बारिश के साथ ही गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। हरकी पैड़ी पर इन दिनों यात्रियों को डूबकी लगाने को पर्याप्त पानी मिल रहा है। सामान्य दिनों की तुलना में भागीरथी बिंदू से हरकी पैड़ी की ओर आने...

गंगा का जलस्तर 291 सेंटीमीटर पहुंचा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पहाड़ों में बारिश के साथ ही गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। हरकी पैड़ी पर इन दिनों यात्रियों को डूबकी लगाने को पर्याप्त पानी मिल रहा है। सामान्य दिनों की तुलना में भागीरथी बिंदू से हरकी पैड़ी की ओर आने वाली गंगा की धारा इन दिनों लबालब होकर बह रही है। शनिवार सुबह गंगा का जल स्तर 291 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया। जबकि 293 सेंटीमीटर का निशान चेतावनी माना जाता है। पिछले चार दिनों से शाम से रात में गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है। जबकि सुबह गंगा का जल स्तर घटा रहता है। भागीरथी बिंदू से निकलने वाली गंगा की धारा में पहले पानी बहुत कम था। कुछ दिनों से गंगा की इस धारा में भरपूर पानी दिखाई दे रहा है। हाईवे से सटे सर्वानंद घाट की सीढ़ियों तक गंगा का पानी पहुंचने लगा है। हरकी पैड़ी पर गंगा का जल स्तर देखते हुए हरकी पैड़ी बैराज से मुख्य धारा की ओर तीन से चार गेट खोले जा रहे हैं। जबकि पहले एक गेट ही खोला जाता था।गंगा के सभी घाटों पर यात्रीहाईवे से सटे सर्वानंद घाट पर इन दिनों यात्री गंगा में डूबकी लगाते देखे जा सकते है। हालांकि गर्मी बढ़ने के साथ ही गंगा के अधिकांश घाटों पर यात्री स्नान करते दिखाई देते हैं। भीषण गर्मी होने के कारण दोपहर के समय यात्री हाईवे से सटे घाटों पर ही स्नान कर रहे हैं। घाट किनारे गाड़ी पार्क करने को लेकर पर्याप्त स्थान होने के कारण यात्री स्नान कर ऋषिकेश निकल जाते हैं। वीकेंड पर उमड़े यात्री शनिवार को वीकेंड पर हरकी पैड़ी पर बड़ी तादाद में यात्री उमड़े। सुबह से शाम तक हरकी पैड़ी पर स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। शनिवार को हाईवे जाम की स्थिति भी देखने को मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें