फोटो गैलरी

Hindi Newsसुभाषगढ़ में ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर

सुभाषगढ़ में ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर

पथरी क्षेत्र के गांव में पानी की टंकी से सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीण हैंडपम्प का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। भीषण गर्मी के चलते लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द पानी की टंकी...

सुभाषगढ़ में ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पथरी क्षेत्र के गांव में पानी की टंकी से सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीण हैंडपम्प का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। भीषण गर्मी के चलते लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द पानी की टंकी को चालू कराने की मांग की है।गांव सुभाषगढ़ में पिछले एक महीने से पानी की टंकी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से पानी की सप्लाई चालू कराने की मांग की। ग्रामीण सुखदेव सिंह, राजवीर, हरविंद्र सिंह का कहना है कि पिछले एक माह से पानी की टंकी बंद है। इससे ग्रामीणों को पानी की खासी दिक्कत हो रही है। हैंडपम्पों से निकल रहा पानी पीने योग्य नहीं है। ग्रामीणों में सुंदर सिंह, परविंद्र कुमार, पुष्पराज सिंह, सोहन सिंह, जीत सिंह, सुखदेव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, शिव कुमार, सुरविन्द्र सिंह, किरण कुमार, प्रकाश सिंह, रोहन सिंह, संजय कुमार, नितिन कुमार आदि का कहना है कि यहां अधिकतर सैन्य परिवार रहते हैं। सैन्य परिवारों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहम्मद मीसम का कहना है कि टंकी को ग्राम पंचायत के हैंडओवर कर दिया गया था। अब ग्राम प्रधान के हवाले ही पानी की सप्लाई की देखरेख है। उधर, ग्राम प्रधान लीला गुप्ता ने बताया ग्रामीणों ने बिल नहीं चुकाया है। इससे पानी की टंकी का विधुत कनेक्शन कट गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें