फोटो गैलरी

Hindi Newsअगर बालों में ऐसे लगाते हैं तेल तो हो जाएंगे गंजे, जानें 10 रोचक फैक्ट

अगर बालों में ऐसे लगाते हैं तेल तो हो जाएंगे गंजे, जानें 10 रोचक फैक्ट

बालों में तेल लगाना कई बार बालों की सेहत पर भारी पड़ जाता है। तेल लगाने से बाल मजबूत और घने तो बनते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि गलत तरीके से बालों में इस्तेमाल किया गया तेल बेहद नुकसानदायक होता...

अगर बालों में ऐसे लगाते हैं तेल तो हो जाएंगे गंजे, जानें 10 रोचक फैक्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 Aug 2016 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बालों में तेल लगाना कई बार बालों की सेहत पर भारी पड़ जाता है। तेल लगाने से बाल मजबूत और घने तो बनते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि गलत तरीके से बालों में इस्तेमाल किया गया तेल बेहद नुकसानदायक होता है। जिसकी वजह से आपके सिर के बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं और धीरे-धीरे गंजेपन के चपेट में आ जाते हैं। बालों में तेल लगाने के लिए भी तरीके और नियम फॉलो करना जरूरी होता है। यदि इन तरीकों ओर नियमों को फॉलो नहीं किया जाएगा, तो तेल फायदे की जगह बालों को नुकसान पहुचाने लगता है।

बालों में तेल लगाने के नियम और तरीके

  • बालों में चमक आने के साथ-साथ टूटे हुए बालों की मरम्मत के लिए तेल लगाया जाना जरूरी है।
  • यदि बहुत ज्यादा देर तक तेल लगा रह जाए, तो बालों को बहुत नुकसान पहुंचाता है।
  • सिर की त्वचा प्राकृतिक तेल पैदा करती है, जिससे बालों में भी नमी बनी रहती है। यदि सिर पर देर तक तेल लगाकर रखा जाएगा तो नमी ज्यादा हो जाएगी, जोकि बालों के लिए हानिकारक है।
  • बालों में ज्यादा नमी के कारण सिर पर फुंसी और दाने होने की आशंका बढ़ जाती है।
  • अगर आप बाल धुलने से कुछ घंटे पहले तेल लगाते हैं या फिर रात में सोते समय बालों और सिर की मसाज करते हैं तो आपको सुबह बालों को अच्छे से धो लेना चाहिए, इससे बालों में नमी की मात्रा ज्यादा नहीं होगी।
  • बालों में ज्यादा तेल लगाने के कारण बनने वाली नमी सिर्फ बालों को ही नहीं बल्कि आपके चेहरे और गर्दन के आसपास की स्किन को भी प्रभावित करती है।
  • ज्यादा तेल से बालों को नुकसान तो पहुंचता ही है साथ ही चेहरे पर मुंहासे और दाने भी होने लगते हैं। 
  • सिर पर तेल लगाने से कई बार तेल चेहरे पर भी लग जाता है, जिससे स्किन पर गंदगी जमा होती है। यही गंदगी मुंहासों का कारण बनती है।
  • जरूरी है कि बालों में तेल लगाने का समय निश्चित करें कि अधिक मात्रा में तेल न लगाया जाए।
  • उतना ही तेल लगाएं, जिसकी नमी बाल सोख लें। यदि बहुत ज्यादा चिकनाहट महसूस भी हो तो उसे तौलिए से पोंछ लेना चाहिए।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें