फोटो गैलरी

Hindi Newsआयोवा मस्जिद को मिला धमकी भरा पत्र, मुस्लिमों को कहा 'दुष्ट'

आयोवा मस्जिद को मिला धमकी भरा पत्र, मुस्लिमों को कहा 'दुष्ट'

अमेरिका में आयोवा मस्जिद को धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र को लेकर डेस मोइनस के इस्लामिक सेंटर के नेता प्राधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपनी परेशानियों के बारे में बताएंगे।  सेंटर के...

आयोवा मस्जिद को मिला धमकी भरा पत्र, मुस्लिमों को कहा 'दुष्ट'
एजेंसीTue, 21 Mar 2017 08:52 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में आयोवा मस्जिद को धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र को लेकर डेस मोइनस के इस्लामिक सेंटर के नेता प्राधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपनी परेशानियों के बारे में बताएंगे। 

सेंटर के अध्यक्ष डॉ़ समीर शम्स ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह एक हस्तलिखित पत्र मिला जिसमें मुस्लिमों को दुष्ट बताते हुये कहा गया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुस्लिमों के साथ वही करेंगे जो हिटलर ने यहूदियों के साथ किया था। 

शम्स ने कहा कि मुस्लिमों को ऐसे पत्रों को गंभीरता से लेना होगा और वह कल एफबीआई से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी-इस्लामिक संबंधों की परिषद की आयोवा शाखा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इन घृणा अपराधों की जांच की मांग की है। परिषद ने कहा कि ऐसा ही संदेश आयोवा में अन्य मस्जिदों और अन्य स्थानों पर भी भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः विदेश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें