फोटो गैलरी

Hindi News27 साल में दुनिया के इन देशों के बीच खड़ी हो गई 60 दीवारें: रिपोर्ट

27 साल में दुनिया के इन देशों के बीच खड़ी हो गई 60 दीवारें: रिपोर्ट

वर्ष 1989 में बर्लिन की दीवार गिराने की ऐतिहासिक घटना के 27 सालों में देशों के बीच सीमाओं पर 60 दीवारें खड़ी हो गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के आदेश...

27 साल में दुनिया के इन देशों के बीच खड़ी हो गई 60 दीवारें: रिपोर्ट
एजेंसीMon, 27 Feb 2017 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

वर्ष 1989 में बर्लिन की दीवार गिराने की ऐतिहासिक घटना के 27 सालों में देशों के बीच सीमाओं पर 60 दीवारें खड़ी हो गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के आदेश और यूरोप में ऐसी ही तैयारियों के बीच यह रिपोर्ट सामने आई है। क्यूबेक यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता एलिजाबेथ वैलेट ने सोमवार को यह रिपोर्ट जारी की। 

रिपोर्ट के मुताबिक, बर्लिन की दीवार गिरने से पहले दुनिया में ऐसी 11 दीवारें थीं। बर्लिन दीवार ढहने से यह संख्या 10 रह गई।  लेकिन सीमा विवाद, संघर्षों, आतंकवाद के कारण अब यह तादाद फिर 70 पहुंच गई है। 

दीवारें और संघर्ष 

भारत-पाकिस्तान

  • भारत और पाकिस्तान सीमा पर 750 किमी लंबी बाड़ घुसपैठ रोकने को
  • 2700 किमी लंबी बाड़ बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ-तस्करी रोकने के लिए 

इजरायल-फलस्तीन

  • 712 किमी लंबी दीवार 2002 से बनाना शुरू की इजरायल ने वेस्टबैंक में 
  • 9 मीटर ऊंची दीवार फलस्तीन की ओर से हमलों से बचने के लिए

सऊदी अरब-इराक

  • 900 किलोमीटर लंबी बाड़-दीवार का निर्माण शुरू 2014 में
  • 7मीटर ऊंची दीवार का मकसद आईएस के हमलों से बचने के लिए

शरणार्थियों को रोकने के लिए दीवारें -----

फ्रांस
2016 में कलाइस शहर में दीवार बनाई, ताकि ब्रिटिश चैनल से घुसपैठ रोकी जा सके

हंगरी
175 किमी लंबी दीवार सर्बिया-क्रोएशिया सीमा पर सितंबर 2016 में 
स्लोवेनिया, ऑस्ट्रिया, मैसीडोनिया भी ऐसी दीवार बनाने की राह पर

बुल्गारिया 
176 किलोमीटर लंबी रेजर दीवार बनाई 2014 में तुर्की सीमा पर, शरणार्थियों को रोकने के लिए

यूनान
11 किलोमीटर की बाड़ बनाई तुर्की सीमा पर 2012 में, यूरोप आने वाले शरणार्थियों का प्रवेश द्वार है यूनान

स्पेन-मोरक्को
स्पेन ने मोरक्को सीमा पर 10 किलोमीटर लंबी दीवार बनाई। यूरोप से अफ्रीका की एकमात्र जमीनी संपर्क सीमा है। 

सबसे लंबी सीमावर्ती दीवार

2700 किलोमीटर की बालू की दीवार  

  • मोरक्को ने 1980 के दशक में 2700 किमी लंबी बालू की दीवार बनाना शुरू की
  • पश्चिमी सहारा के रेगिस्तान पर कब्जा किए पोलिसारियो विद्रोहियों को रोकने के लिए

उत्तर-दक्षिण कोरिया के बीच दीवार

  • 250 किलोमीटर लंबी दीवार 1953 में बनना शुरू हुई 
  • रेजर वायर, सेंसर, बारूदी सुरंगों और भारी हथियारों से लैस

अमेरिका-मैक्सिको दीवार सबसे लंबी होगी

  • 3200 किलोमीटर दीवार बनेगी मैक्सिको सीमा पर 
  • 5 मीटर ऊंची दीवार बनेगी, फ्लशलाइट, कैमरों से लैस
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें