फोटो गैलरी

Hindi Newsलंदन अटैकः ब्रिटिश संसद पर हमला नाकाम, हमलावर समेत 4 की मौत

लंदन अटैकः ब्रिटिश संसद पर हमला नाकाम, हमलावर समेत 4 की मौत

ब्रिटेन के संसद परिसर में बुधवार को बड़ा आतंकी हमला नाकाम कर दिया गया। स्काई न्यूज के मुताबिक, घटना में हमलावर समेत चार लोग मारे गए और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। ...

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 12:41 AM

घटना को देखते हुए सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों ने संसद परिसर को घेर लिया। हालांकि आईएस के खिलाफ अभियान के बाद से ही ब्रिटेन आतंकी हमले को लेकर दूसरे सबसे उच्चतम अलर्ट पर है। लंदन में मई 2013 में ऐसी ही एक घटना में दो ब्रिटिश आतंकियों ने एक सैनिक पर चाकुओं से हमला कर उसकी जान ले ली थी। जबकि जुलाई 2005 में मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले में 52 लोग मारे गए थे।

यह इलाका लंदन के बीचो-बीच स्थित है। जहां पर पर्यटक काफी संख्या में मौजूद होते हैं। इस घटना के बाद वेस्टमिनिस्टर ब्रिज पर यातायात को रोक दिया गया था।

बताया जा रहा है कि संसद के भीतर करीब 200 सांसद मौजूद थे। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से संसद को तत्काल बंद कर दिया गया। पुलिस ने पास के वेस्टमिनिस्टर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन को भी बंद करा दिया था।

 

घटना के बाद पूरे लंदन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

लंदन अटैकः ब्रिटिश संसद पर हमला नाकाम, हमलावर समेत 4 की मौत1 / 1

लंदन अटैकः ब्रिटिश संसद पर हमला नाकाम, हमलावर समेत 4 की मौत