फोटो गैलरी

Hindi Newsलंदन हमलाः पुलिसकर्मी को बचाने वाले विदेश मंत्री एलवुड बनें हीरो, जानें 7 खास बातें

लंदन हमलाः पुलिसकर्मी को बचाने वाले विदेश मंत्री एलवुड बनें हीरो, जानें 7 खास बातें

ब्रिटेन में संसद परिसर के बाहर हुए हमले में एक घायल पुलिसकर्मी की जान बचाने वाले ब्रिटिश सांसद और विदेश मंत्री टोबियल एलवुड रियल लाइफ के हीरो बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए घायल...

लंदन हमलाः पुलिसकर्मी को बचाने वाले विदेश मंत्री एलवुड बनें हीरो, जानें 7 खास बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन में संसद परिसर के बाहर हुए हमले में एक घायल पुलिसकर्मी की जान बचाने वाले ब्रिटिश सांसद और विदेश मंत्री टोबियल एलवुड रियल लाइफ के हीरो बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए घायल पुलिसकर्मी को मुंह से सांस देकर एंबुलेंस आने तक उसे जिंदा रखा। 

उस पुलिसकर्मी के शरीर पर चाकू से हुए हमले के कई घाव थे। एलवडु के इस साहस को हर कोई सलाम कर रहा है। वह खुद एक भूतपूर्व सैनिक हैं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एलवुड के भी चोटिल होने की खबर है। उनके माथे पर खून के धब्बे देखे गए थे। 

पढ़ें लंदन हमले पर विशेष लेख: आतंक से लड़ना लंदन से सीखें

एलवुड से जुड़ी 7 खास बातें

- एलवुड कंजरवेटिव पार्टी के नेता हैं। उनका जन्म 12 अगस्त 1966 को हुआ था, उनके पास एमबीए की डिग्री है।

- वह 1991 में ब्रिटिश आर्मी में शामिल हुए थे। 1996 में कैप्टन के रैंक से रिटायर हुए थे।

- सेना से रिटायर होने के करीब तीन साल बाद 1999 में उनका राजनीतिक जीवन शुरू हुआ। 2005 में उन्होंने आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की टिकट पर बोर्नमाउथ ईस्ट से चुनाव लड़ा और जीत गए।

- मई 2014 में उन्होंने हाउस ऑफ कॉमंस के डिफेंस सेलेक्ट कमेटी की अध्यक्षता के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए।        

- एलवुड के भाई 2002 में बाली आतंकी हमले में मारे गए थे। इस खबर पर एलवुड तत्काल बाली रवाना हो गए थे और घटनास्थल पर पहुंचे थे।

- उनकी पत्नी हना रियान ईस्ट यार्कशायर में एक कॉरपोरेट वकील हैं।   

- एलवुड एक राजनेता के अलावा लेखक भी हैं।

लंदन अटैक: हमले में 5 मरे और 40 घायल, मोदी बोले- हम ब्रिटेन के साथ

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें