फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान में गर्भ निरोधकों के विज्ञापन पर प्रतिबंध

पाकिस्तान में गर्भ निरोधकों के विज्ञापन पर प्रतिबंध

पाकिस्तान में टीवी और रेडियो पर गर्भ निरोधकों के विज्ञापनों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा है। सरकार ने अवांछित विज्ञापनों से बच्चों में इन उत्पादों के इस्तेमाल की जिज्ञासा बढ़ने की शिकायतों के बाद यह...

पाकिस्तान में गर्भ निरोधकों के विज्ञापन पर प्रतिबंध
एजेंसीSat, 28 May 2016 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में टीवी और रेडियो पर गर्भ निरोधकों के विज्ञापनों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा है। सरकार ने अवांछित विज्ञापनों से बच्चों में इन उत्पादों के इस्तेमाल की जिज्ञासा बढ़ने की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया है।

पाकिस्तान इलेक्ट्राॠनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने पिछले सप्ताह प्रतिबंध संबंधित अधिसूचना जारी की है। इसमें लिखा है कि बच्चों तक इस तरह के उत्पादों की पहुंच को लेकर आम लोग बहुत अधिक चिंतित हैं। बच्चे ऐसे उत्पादों की विशेषताओं और उनके उपयोग को लेकर जिज्ञासु हो जाते हैं। प्राधिकरण ने नये दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर मीडिया संगठनों को कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें