फोटो गैलरी

Hindi Newsबढ़ते रेप केस : एक साल में 14,900 अमेरिकी सैनिकों ने किया बलात्कार

बढ़ते रेप केस : एक साल में 14,900 अमेरिकी सैनिकों ने किया बलात्कार

अमेरिकी सेना में वर्ष 2016 में यौन उत्पीड़न के मामले में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। पेंटागन ने कहा कि एक वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2०16 में यौन उत्पीड़न के कुल 6172 मामले दर्ज किये...

बढ़ते रेप केस : एक साल में 14,900 अमेरिकी सैनिकों ने किया बलात्कार
एजेंसीTue, 02 May 2017 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी सेना में वर्ष 2016 में यौन उत्पीड़न के मामले में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

पेंटागन ने कहा कि एक वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2०16 में यौन उत्पीड़न के कुल 6172 मामले दर्ज किये गये जबकि इसके पिछले साल इसकी संख्या 6082 थी। वर्ष 2012 में 3604 मामले दर्ज किये गये थे जिसके बाद से इसमें तेजी से वृद्धि हुई है।

अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न की घटना जांच के दायरे में तब आया जब ऑनलाइन माध्यम से कुछ नौसैनिकों द्वारा महिलाओं की नग्न तस्वीरों को साझा करने का पता चला था। अमेरिकी सेना ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी और इस रिपोर्ट पर वरिष्ठ सांसदों ने खेद प्रकट किया है।

रक्षा विभाग के सहायक सचिव एलिजाबेथ वान विंक्ले ने कहा, 'हम सेना में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर मामले में बढ़ोतरी दर्ज कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'आज की रिपोर्ट वाकई निराशाजनक है जिसमें हर 10 में से छह आरोपी सुरक्षित बच निकलते हैं।'

हर दो सालों में प्रकाशित हो इस रिपोर्ट में पाया गया कि 14,900 सेना के सदस्यों ने 2016 में बलात्कार जैसे यौन कृत्य किए जबकि यह वर्ष 2014 में यह आंकड़ा 20,300 था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें