फोटो गैलरी

Hindi Newsमाहे रमजान में आएगा साल का सबसे लंबा दिन

माहे रमजान में आएगा साल का सबसे लंबा दिन

माहे रमजान में साल का सबसे लंबा दिन पड़ेगा। 21 जून को रमजान की 24 तिथि रहेगी। सेहरी से इफ्तार का समय 14 घंटे 57 मिनट होने की संभावना है। हालांकि, दिन की लंबाई 13 घंटे 32 मिनट और नौ सेकेंड की...

माहे रमजान में आएगा साल का सबसे लंबा दिन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Feb 2017 11:45 AM
ऐप पर पढ़ें

माहे रमजान में साल का सबसे लंबा दिन पड़ेगा। 21 जून को रमजान की 24 तिथि रहेगी। सेहरी से इफ्तार का समय 14 घंटे 57 मिनट होने की संभावना है। हालांकि, दिन की लंबाई 13 घंटे 32 मिनट और नौ सेकेंड की रहेगी।

बीते वर्ष माहे रमजान में पड़ा सबसे लंबा दिन 15 घंटे और पांच मिनट का था। 39 वर्षों के बाद यह दिन रमजान में आया था। लगातार दूसरे वर्ष रमजान में सबसे लंबा दिन पड़ने से रोजेदारों में उत्साह है।

28 मई से शुरू होगा रमजान

इस्लामी पंचांग (जंत्री) के मुताबिक रमजान का चांद 27 मई को नजर आएगा। पहला रोजा 28 मई को पड़ेगा। 21 जून को सबसे लंबा दिन, 23 जून को अलविदा जुमा और 27 जून को ईद पड़ेगी।

मानसून पर रोजेदारों की नजर

इस बार भी रोजेदारों की टकटकी मानसून की दस्तक पर रहेगी। प्री मानसून की बारिश से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। लेकिन, मानसून के लेट होने पर ज्येष्ठ की गर्मी परेशानी बढ़ा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें