फोटो गैलरी

Hindi Newsटेल्को में निकली शिव बारात, कैलाशी हुए शामिल

टेल्को में निकली शिव बारात, कैलाशी हुए शामिल

श्री शिव शक्ति परिवार जमशेदपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन रविवार को हो गया। इस अवसर पर टेल्को के राम मंदिर से शिव बारात की मनोरम झांकी निकली, जो टेल्को कॉलोनी स्थित...

टेल्को में निकली शिव बारात, कैलाशी हुए शामिल
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 02:24 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री शिव शक्ति परिवार जमशेदपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन रविवार को हो गया।

इस अवसर पर टेल्को के राम मंदिर से शिव बारात की मनोरम झांकी निकली, जो टेल्को कॉलोनी स्थित बरुआ कैंटीन, न्यू मार्केट, आजाद मार्केट और खड़ंगाझाड़ चौक से गुजरती हुई वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हो गई। इसमें भोले बाबा का पताका, पालकी, बैंड बाजा, डीजे, घोड़ा, रथ के साथ सजे-धजे बाराती चल रहे थे। इस दौरान खूब आतिशबाजी भी की गई। भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिव भक्त शामिल हुए। इससे पूर्व श्रीराममंदिर ज्ञानमंडप में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माता बम, आनंदपाल सिंह निम्बाडिया व कमलेश पटेल द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिवपूजन और मंगलाचरण के बाद नौ विभिन्न राज्यों से पधारे 36 कैलाशियों का स्वागत अंगवस्त्र और पगड़ी पहनाकर किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें