फोटो गैलरी

Hindi Newsएक कॉल पर बच्चों को ट्रेन में मिलेगा गर्म दूध

एक कॉल पर बच्चों को ट्रेन में मिलेगा गर्म दूध

टोल फ्री नंबर 138 पर डायल करने पर भी रेल यात्रियों की सीट पर गर्म दूध पहुंचेगा। बच्चों की सुविधा में रेलवे में यह पहल शुरू हुई है। पेंट्रीकार से यात्रियों को अब मूल स्वरूप में ही दूध मिलेगा। अभी तक...

एक कॉल पर बच्चों को ट्रेन में मिलेगा गर्म दूध
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Feb 2017 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

टोल फ्री नंबर 138 पर डायल करने पर भी रेल यात्रियों की सीट पर गर्म दूध पहुंचेगा। बच्चों की सुविधा में रेलवे में यह पहल शुरू हुई है। पेंट्रीकार से यात्रियों को अब मूल स्वरूप में ही दूध मिलेगा। अभी तक बेबी फूड और दूध के नाम पर बच्चों को पाउडर दूध का पैकेट तथा गर्म पानी ही मिला करता था। लेकिन, यात्री सुविधा व्यवस्था में सुधार की योजना पर 138 नंबर को इससे जोड़ा गया है।

रेल यात्री एप से भी दूध : यात्रियों के बच्चों को गर्म दूध ऑनलाइन ट्रेन ट्रैवल मार्केट प्लेस 'रेलयात्रीडॉट इन' द्वारा भी मिलेगा। यात्रा के दौरान छोटे बच्चों के लिए रेलवे गर्म दूध विशेष पैकेट में देगा। दूध के लिए यात्रियों को एप से ऑर्डर देना पड़ेगा।

स्टेशन पर पैकेट दूध : टाटानगर स्टेशन के हर स्टॉल पर बेबी फूड और पाउडर दूध मिलता है। दूध का पैकेट लेने पर स्टॉल संचालक कॉफी मशीन से यात्री को गर्म पानी देते हैं। लेकिन, रेलयात्रीडॉटइन से दूध का पाउडर दूध नहीं, बल्कि ट्रेनों में दूध ही मिलेगा।

रेलमंत्री ने भी पहुंचाया है दूध : महिला यात्री द्वारा ट्विट करने पर बच्चे के लिए रेलमंत्री ने चलती ट्रेन में भी दूध भिजवाया था। इसके बाद ही स्टेशनों और ट्रेनों में बेबी फूड तथा दूध रखने का आदेश जारी हुआ है।

साउथ बिहार में ज्यादा बिक्री : प्लेटफॉर्म के स्टॉल संचालक बताते हैं कि दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ विहार और दिल्ली-पुरी नीलांचल समेत अन्य एक-दो ट्रेनों में पाउडर की बिक्री ज्यादा होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें