फोटो गैलरी

Hindi Newsटाटा मोटर्स : कर्मचारियों को भेजा जा रहा जीडीसी में

टाटा मोटर्स : कर्मचारियों को भेजा जा रहा जीडीसी में

टाटा मोटर्स में कार्यरत वैसे कर्मचारी जो नॉन प्रोडक्शन विभागों में कार्यरत हैं और जिनका प्रदर्शन अपेक्षा अनुरूप नहीं है। वैसे कर्मचारियों को कंपनी प्रबंधन ग्लोबल डिलिवरी सेंटर (जीडीसी) में भेजना शुरू...

टाटा मोटर्स : कर्मचारियों को भेजा जा रहा जीडीसी में
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा मोटर्स में कार्यरत वैसे कर्मचारी जो नॉन प्रोडक्शन विभागों में कार्यरत हैं और जिनका प्रदर्शन अपेक्षा अनुरूप नहीं है। वैसे कर्मचारियों को कंपनी प्रबंधन ग्लोबल डिलिवरी सेंटर (जीडीसी) में भेजना शुरू कर दिया है।

टाटा मोटर्स, जनरल ऑफिस में पिछले दिनों कई कर्मचारियों को जीडीसी का फार्म दिया गया है। इसमें उनसे स्वप्रमाणित कर हस्ताक्षर कराया जा रहा है। इसमें लिखा है कि वे अपनी स्वेच्छा से टाटा मोटर्स से जीडीसी में जा रहे हैं। इनमें मटेरियल्स ऑडिट, सर्विसेज व स्टोर के कर्मचारी शामिल हैं। जिन कर्मचारियों ने फार्म भरने से इंकार किया उन्हें असेंबली लाइन में भेजा जा रहा है। शुक्रवार को कुछ कर्मचारियों ने लॉन्ग प्रोडक्ट सहित अन्य विभागों में योगदान दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें