फोटो गैलरी

Hindi Newsजीएसटी से आएगी देश में एकरूपता

जीएसटी से आएगी देश में एकरूपता

देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) आने से देश में एक समान अप्रत्यक्ष कर लागू होने से वस्तु और सेवाओं के मूल्य में एकरूपता आएगी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया, जमशेदपुर शाखा द्वारा...

जीएसटी से आएगी देश में एकरूपता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) आने से देश में एक समान अप्रत्यक्ष कर लागू होने से वस्तु और सेवाओं के मूल्य में एकरूपता आएगी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया, जमशेदपुर शाखा द्वारा होटल सोनेट में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विवेक चौधरी ने ये बातें कहीं। बकौल विवेक, जीएसटी से सकल घरेलू उत्पादन में वृद्धि होगी। यह देश के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण कारक होगा। वहीं, शाखा सचिव पवन अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी कानून स्वतंत्र भारत के आर्थिक विकास का मील का पत्थर साबित होगा। इसलिए सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट को इससे संबधित कानून की जानकारी होनी चाहिए। इस मौके पर जयपुर से आए अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के सलाहकार विरेंद्र परवाल ने जीएसटी, एसजीएसटी और आईजीएसटी के विषय की जानकारी छात्रों को दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें