फोटो गैलरी

Hindi Newsजामताड़ा में जिला ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक

जामताड़ा में जिला ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक

जिला ग्रामीण चिकित्सक संघ की एक बैठक बुधवार को नेताजी स्टेडियम में हुई। अध्यक्षता मदन गोपाल मंडल ने की। बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा के...

जामताड़ा में जिला ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 05 Apr 2017 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला ग्रामीण चिकित्सक संघ की एक बैठक बुधवार को नेताजी स्टेडियम में हुई। अध्यक्षता मदन गोपाल मंडल ने की। बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा के साथ-साथ और अधिक बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावे संघ की एकता कायम रखने, संगठन विस्तार कर इसे सशक्त बनाने पर भी चर्चा की गई। ग्रामीण चिकित्सकों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सरकारी कार्यक्रमों की सफलता में ग्रामीण चिकित्सकों का अहम योगदान होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा देने में सकारात्मक कार्य किया जाता है। लेकिन अबतक सरकार द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए कोई पहल नहीं किया जाना निराशाजनक है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश गतिविधियों में सकारात्मक भूमिका सहित चिकित्सकों की दशा के प्रति ध्यानाकृष्ट कराने के लिए संघ के शिष्टमंडल जल्द ही विभागीय अधिकारी से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर जयदेव गोरांई, मनोज दास, नंदलाल गोरांई, बैद्यानाथ मान्ना, श्यामापद मंडल, जीतेन पाल, जगबंधु माजि, बिमल मंडल, मुक्तिपद घोष, अमृत गोरांई आदि ग्रामीण चिकित्सक काफी संख्या में उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें