फोटो गैलरी

Hindi Newsएन. चंद्रशेखरन करेंगे जुबली पार्क में विद्युत सज्जा का उद्घाटन

एन. चंद्रशेखरन करेंगे जुबली पार्क में विद्युत सज्जा का उद्घाटन

जेएन टाटा के 178वीं जयंती पर टाटा स्टील द्वारा जुबली पार्क सहित शहर के मुख्य पार्कों व सड़कों में गुरुवार से विद्युत सज्जा शुरू होगी। जुबली पार्क में शाम साढ़े छह बजे टाटा समूह के चेयरमैन एन....

एन. चंद्रशेखरन करेंगे जुबली पार्क में विद्युत सज्जा का उद्घाटन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 01 Mar 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जेएन टाटा के 178वीं जयंती पर टाटा स्टील द्वारा जुबली पार्क सहित शहर के मुख्य पार्कों व सड़कों में गुरुवार से विद्युत सज्जा शुरू होगी। जुबली पार्क में शाम साढ़े छह बजे टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन स्वीच ऑन कर इसका उद्घाटन करेंगे। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (सीएस) सुनील भास्करन, जुस्को एमडी आशीष माथुर व कॉरपोरेट कम्युनिकेशन चीफ कुलवीन सूरी ने बुधवार दोपहर जेआरडी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। बकौल सुनील भास्करन, जुबली पार्क सहित सभी पार्कों में पांच मार्च तक शहरवासी विद्युत सज्जा का लुत्फ उठा सकते हैं। विद्युत सज्जा शाम छह से रात 11 बजे तक रहेगा। रात दस बजे के बाद से सेंटर फॉर एक्सिलेंस गेट की ओर से वाहनों को पार्क में प्रवेश की स्वीकृति दी जाएगी।

यहां भी होगी विद्युत सज्जा

कदमा भाटिया पार्क, गोलमुरी पार्क, आई हॉस्पिटल साकची, बेल्डीह तालाब, जुबली पार्क स्थित जयंती सरोवर, सर दोराबजी पार्क सहित जुस्को ऑफिस, पोस्टल पार्क, टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय, स्टेट माइल रोड, ऑफिस रोड, बिष्टूपुर मुख्य सड़क।

इतिहास की मिलेगी जानकारी

संस्थापक दिवस पर जुबली पार्क में निक्को पार्क के बगल में एक प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसका उद्घाटन टाटा स्टील के निदेशक एंड्रयू रब करेंगे। इस प्रदर्शनी में शहरवासियों को टाटा स्टील के इतिहास की जानकारी मिलेगी।

यहां होगी पार्किंग व्यवस्था

सेक्रेट हार्ट स्कूल के सामने, सर दोराबजी पार्क के सामने, मोहन आहूजा स्टेडियम के सामने, सीएच एरिया क्रिकेट मैदान व बेल्डीह चर्च स्कूल के सामने।

बेल्डीह तालाब में होगा लेजर शो

संस्थापक दिवस के मौके पर तीन से पांच मार्च के बीच बेल्डीह तालाब में लेजर शो होगा। हर शो का समय दस मिनट का होगा। पहला शो शाम सात बजे, दूसरा रात आठ बजे और तीसरा शो रात नौ बजे होगा।

चंद्रशेखर करेंगे झांकी को रवाना

संस्थापक दिवस के मौके पर तीन मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से बिष्टूपुर पोस्टल पार्क से झांकी निकलेगी। इसमें टाटा स्टील, झारखंड आर्म्स पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और उनकी झांकी शामिल होंगे। इसे चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन झंड़ा दिखाकर रवाना करेंगे। यह झांकी पोस्टल पार्क से आगे बढ़ते हुए गोपाल मैदान का एक चक्कर लगाते हुए बिष्टूपुर सिंडिकेट बैंक के समीप जाकर खत्म होगा।

बंद रहेगा बिष्टूपुर का मुख्य सड़क

झांकी के लिए बिष्टूपुर का मुख्य सड़क तीन मार्च के लिए सुबह आठ से 11 बजे तक बंद रहेगा। इसके लिए सेंट्रल एवेन्यू जंक्शन के समीप, एन टाउन में सेंट्रल एक्साइज ऑफिस के पास, एन टाउन स्थित सेंट्रल वाटर टॉपर के पास, साकची बुलेवर्ड रोड, बिष्टूपुर आईसी रोड, एसके चांद रेसीडेंस, खरखई लिंक रोड, केएमपीएम इंटर कॉलेज, टाटा शेयर रजिस्ट्री ऑफिस, डायरेक्टर्स बंगला और आउटर गेट के समीप और सेंट्रल वाटर टावर के दोनो रोड बंद रहेंगे। कंपनी की ओर से इस सभी स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं। इससे आगे तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल

साकची और सोनारी के निवासी इस दौरान विभिन्न सड़कों का इस्तेमाल कर स्टेशन व आदित्यपुर की ओर जा सकते हैं। साकची से रेलवे स्टेशन जाने के लिए धातकीडीह होते हुए कदमा गणेश पूजा गोलचक्कर से कदमा थाना होते हुए स्टेशन की ओर जा सकते हैं। वहीं, सोनारी निवासी कदमा लिंक रोड से कदमा थाना से रानीकुदर होते हुए स्टेशन की ओर जा सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें