फोटो गैलरी

Hindi Newsतीन आईएएस का तबादला, अविनाश बने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव

तीन आईएएस का तबादला, अविनाश बने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव अविनाश कुमार ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव बनाए गए हैं। ये उत्पाद सचिव के प्रभार में भी रहेंगे। इनके अलावा चार अन्य आईएएस का भी तबादला किया गया है। कार्मिक विभाग ने...

तीन आईएएस का तबादला, अविनाश बने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Mar 2017 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव अविनाश कुमार ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव बनाए गए हैं। ये उत्पाद सचिव के प्रभार में भी रहेंगे। इनके अलावा चार अन्य आईएएस का भी तबादला किया गया है। कार्मिक विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन को उद्योग निदेशक बनाया गया है। इन्हें झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उद्योग निदेशक के. रविकुमार को हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय का निदेशक बनाया गया है। ये झारक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक का दायित्व भी संभालेंगे।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपानन्द झा अपने कार्यों के अलावा माध्यमिक शिक्षा निदेशक तथा झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के प्रभार में भी रहेंगे। झारखंड सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक मुकेश कुमार उद्योग, खान एवं भूतत्व विभाग में इज ऑफ डुइंग बिजनेस एण्ड इन्वेस्टमेंट के विशेष कार्य पदाधिकारी का दायित्व भी संभालेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें