फोटो गैलरी

Hindi Newsगोड़गोड़ा के दिशोम जाहेरगाढ़ में लगाए पौधे

गोड़गोड़ा के दिशोम जाहेरगाढ़ में लगाए पौधे

बालीगुमा इको विकास समिति एवं गोड़गोड़ा आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब ने बुधवार को बालीगुमा के गोड़गोड़ा दिशोम जाहेरगाढ़ में कई पौधे लगाए। दलमा रेंज के वनपाल प्रकाश चंद्र ने कहा कि बंजर जमीन में हरियाली...

गोड़गोड़ा के दिशोम जाहेरगाढ़ में लगाए पौधे
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 01 Mar 2017 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बालीगुमा इको विकास समिति एवं गोड़गोड़ा आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब ने बुधवार को बालीगुमा के गोड़गोड़ा दिशोम जाहेरगाढ़ में कई पौधे लगाए। दलमा रेंज के वनपाल प्रकाश चंद्र ने कहा कि बंजर जमीन में हरियाली लाने के लिए सभी का योगदान जरूरी है। वन विभाग भी इसमें सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। इसका असर मानव जीवन पर पड़ेगा। जंगल को बचाने से ही आदिवासी धर्म एवं संस्कृति भी बचेगी। इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति वाहिनी के मदन मोहन, मोसो हांसदा, फतेह चंद्र टुडू, रमेश मुर्मू, एस टुडू, सतातन टुडू, रखाल सोरेन, पप्पू सोरेन, सुशील हांसदा आदि शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें