फोटो गैलरी

Hindi News पानी के लिए कतरास के वेस्ट मोदीडीह में हंगामा

पानी के लिए कतरास के वेस्ट मोदीडीह में हंगामा

धनबाद के वेस्ट मोदीडीह में दो अगस्त को केबल चोरी होने के बाद से वेस्ट मोदीडीह कॉलोनी में करीब पांच हजार लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। यहां के लोग पिट वाटर पर पूरी तरह निर्भर हैं। पानी नहीं मिलने से...


पानी के लिए कतरास के वेस्ट मोदीडीह में हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Sep 2016 10:35 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद के वेस्ट मोदीडीह में दो अगस्त को केबल चोरी होने के बाद से वेस्ट मोदीडीह कॉलोनी में करीब पांच हजार लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। यहां के लोग पिट वाटर पर पूरी तरह निर्भर हैं। पानी नहीं मिलने से लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

मंगलवार को प्रबंधन के खिलाफ कोलियरी कार्यालय पर पार्षद सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के केन्द्रीय सचिव छोटू सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। हंगामा के बाद एजेन्ट केआर सत्यार्थी ने बुधवार की शाम तक केबल जोड़वा कर पानी की सप्लाई शुरू करवाने का आश्वासन दिया।  
सिंह ने बताया कि आए दिन चोरों के द्वारा केबल लिए जाने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ से भी कई बार इसकी शिकायत की गई है। आन्दोलन में भोला सिंह, मीनू मिश्रा, जयशंकर यादव, सरोज सिंह, मिथलेश पांडेय, परदेशी चौहान, राजु पांडेय, अभय दुबे आदि उपस्थित थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें