फोटो गैलरी

Hindi Newsजोगा स्कूल खेलकूद में खो-खो और बैडिमंटन होगा शामिल

जोगा स्कूल खेलकूद में खो-खो और बैडिमंटन होगा शामिल

शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जोगा संगठन से जुड़े स्कूलों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें अधिकांश स्कूलों के प्राचार्य/प्राचार्या शामिल हुए। बैठक में इस साल जोगा स्कूल खेलकूद में दो नये...

जोगा स्कूल खेलकूद में खो-खो और बैडिमंटन होगा शामिल
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Feb 2017 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जोगा संगठन से जुड़े स्कूलों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें अधिकांश स्कूलों के प्राचार्य/प्राचार्या शामिल हुए। बैठक में इस साल जोगा स्कूल खेलकूद में दो नये खेल खो-खो और बैडमिंटन को जोड़ने का सुझाव आया, जिसे कमेटी ने विचार-विमर्श के बाद शामिल करने का भरोसा दिलाया। मालूम हो कि जोगा स्कूल खेलकूद के तहत अब तक शतरंज, वालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, एथलेटिक्स और क्रास कंट्री का आयोजन होता आया है। बैठक में टाटा स्टील खेल विभाग के चीफ रवि राधाकृष्णन, जोगा अध्यक्ष श्रीमंती सेन, उपाध्यक्ष राजीव सेठ, सचिव ललिता सरीन, कोषाध्यक्ष गोविंद काबरा एवं प्रमोटर फिरोज खान समेत 41 स्कूलों के प्राचार्य/प्राचार्या अथवा प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें