फोटो गैलरी

Hindi Newsजांच टीम के सामने भिड़े प्रधान और शिकायतकर्ता

जांच टीम के सामने भिड़े प्रधान और शिकायतकर्ता

बरखेड़ा पांडे गांव में मनरेगा कामों में धांधली के आरोपों की जांच करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम के सामने ही प्रधान और शिकायतकर्ता पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। टीम ने किसी तरह लोगों को समझाकर मामला...

जांच टीम के सामने भिड़े प्रधान और शिकायतकर्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बरखेड़ा पांडे गांव में मनरेगा कामों में धांधली के आरोपों की जांच करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम के सामने ही प्रधान और शिकायतकर्ता पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। टीम ने किसी तरह लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। टीम ने गांव में हुए निर्माण कार्यों की जांच के साथ वीडियोग्राफी कराई। टीम जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।ग्राम बरखेड़ा पांडे गांव के पूर्व प्रधान शांति प्रसाद ने पांच नवंबर 2016 को डीएम को शिकायती पत्र भेजा था। इसमें वर्तमान ग्राम प्रधान पर मनरेगा के तहत कराए गए कामों में अनियमितता और धांधली के आरोप लगाए गए थे। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को डीडीओ अजय सिंह, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल व एई अक्षय चौधरी जांच के लिए गांव पहुंचे। इस दौरान जांच टीम के सामने ही शिकायतकर्ता और प्रधान पक्ष के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई। बाद में अधिकारियों ने किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद टीम ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण और फोटोग्राफी की। पूर्व प्रधान शांति प्रसाद ने जांच टीम के सामने आरोप लगाया कि मनरेगा, राज्य वित्त व 14वें वित्त के तहत कराए कामों में अनियमितताएं बरती गई हैं। उन्होंने कब्रिस्तान गेट निर्माण, संपर्क मार्गों पर मिट्टी भरान आदि कामों में अनियमितता के आरोप लगाए। इनसेट----मेरे ऊपर लगाए सारे आरोप निराधार हैं। मामले की जांच कर ली जाए। सबकुछ साफ हो जाएगा।सरफराज अहमद, प्रधानमुझे विश्वास में लिए बिना मामले की जांच की गई। इस मामले की वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करूंगा। दोबारा मामले की जांच की मांग उठाई जाएगी।-शांति प्रसाद, पूर्व प्रधान, शिकायतकर्तासभी शिकायतों की बिंदुवार जांच और फोटोग्राफी की गई है। जांच के बाद आरोपों का मिलान किया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।-अजय सिंह, डीडीओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें