फोटो गैलरी

Hindi Newsकाशीपुर में चार लाख लेकर भी नहीं किया प्लॉट का बैनामा

काशीपुर में चार लाख लेकर भी नहीं किया प्लॉट का बैनामा

प्लॉट का सौदा कर एक व्यक्ति ने चार लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित पक्ष बीते चार साल से प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए आरोपी के चक्कर काट रहा है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई...

काशीपुर में चार लाख लेकर भी नहीं किया प्लॉट का बैनामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्लॉट का सौदा कर एक व्यक्ति ने चार लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित पक्ष बीते चार साल से प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए आरोपी के चक्कर काट रहा है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। रविवार को सीओ कार्यालय पहुंचे नंदराम और छिद्दा सिंह ने बताया कि उन्होंने मोहल्ला सुभाषनगर निवासी व्यक्ति से ग्राम खड़कपुर देवीपुरा स्थित एक प्लॉट का सौदा चार लाख में सौदा किया था। 15 जून 2013 को प्लॉट की रजिस्ट्री पत्नी कमलेश रानी और ऊषा देवी के नाम कराने के लिए स्टांप तैयार करा लिए गए। दोनों ने अपने अंगूठे लगाकर चार लाख रुपये आरोपी को दे दिए। रुपये लेकर आरोपी वहां से चला गया। अब पीड़ित प्लॉट विक्रेता से लगातार रजिस्ट्री कराने के लिए कह जा रहा है, लेकिन वह टालमटोल कर रहा है। बताया कि आरोपी ने भी वह जमीन किसी अन्य से ली है। रजिस्ट्री कराने की जिम्मेदारी आरोपी की ही थी। मामले की तहरीर आईटीआई पुलिस को भी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें