फोटो गैलरी

Hindi Newsबाजपुर में स्कूल का नाम नहीं लिख पाए बच्चे

बाजपुर में स्कूल का नाम नहीं लिख पाए बच्चे

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्कूल में बच्चे स्कूल का नाम तक नहीं लिख पाए। इसके बाद सीईओ ने शिक्षकों को लताड़ लगाते हुए बीईओ को कार्रवाई के आदेश दिए। छापे के दौरान...

बाजपुर में स्कूल का नाम नहीं लिख पाए बच्चे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्कूल में बच्चे स्कूल का नाम तक नहीं लिख पाए। इसके बाद सीईओ ने शिक्षकों को लताड़ लगाते हुए बीईओ को कार्रवाई के आदेश दिए। छापे के दौरान कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन में भी अनियमितताएं पाई गईं।शनिवार को मुख्य शिक्षाधिकारी डा़ पीएन सिंह ने बाजपुर क्षेत्र के जीजीआईसी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चकरपुर, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंडिया कला समेत आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित अफसरों को जमकर फटकारा। वहीं बिना अनुमति लिए जीजीआईसी की प्रधानाचार्य अवकाश पर मिलीं। इस पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जताई। ग्राम मुंडिया कला प्राथमिक स्कूल में बच्चों को दाल की जगह खिचड़ी मिली। यह देखकर शिक्षाधिकारी भड़क गए। उन्होंने बच्चों से बोर्ड पर स्कूल का नाम लिखने को कहा तो बच्चे स्कूल का नाम भी नहीं लिख पाए। यह देखकर सीईओ ने शिक्षकों को लताड़ लगाते हुए बीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें