फोटो गैलरी

Hindi Newsबाजपुर में योग डिप्लोमा के लिए आज से आमरण अनशन

बाजपुर में योग डिप्लोमा के लिए आज से आमरण अनशन

डिग्री कॉलेज में योग डिप्लोमा की कक्षाएं शुरू करने की मांग पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। आंदोलनरत छात्रों ने प्राचार्या की भी एक न सुनी। गुरुवार को दर्जनों छात्र एकत्रित होकर...

बाजपुर में योग डिप्लोमा के लिए आज से आमरण अनशन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Apr 2017 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

डिग्री कॉलेज में योग डिप्लोमा की कक्षाएं शुरू करने की मांग पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। आंदोलनरत छात्रों ने प्राचार्या की भी एक न सुनी। गुरुवार को दर्जनों छात्र एकत्रित होकर छात्र नेता आशीष भट्ट की अगुवाई में कॉलेज पहुंचे। छात्रों ने प्राचार्या डा. कमला चन्याल का घेराव किया। इसके बाद छात्र कालेज परिसर में ही सांकेतिक धरने पर बैठ गए। छात्र नेता भट्ट ने कहा कि योग डिप्लोमा शुरू करने की मांग पर छात्र प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इसके बावजूद महाविद्यालय प्रशासन पर फर्क नहीं पड़ रहा है। छात्रों ने चेतावनी दी कि शुक्रवार से छात्र आमरण अनशन पर बैठेंगे। मांग पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। प्राचार्या ने धरना स्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने उनकी एक न सुनी। प्राचार्या ने कहा कि उनकी मांग को शासन स्तर तक भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही योगा कक्षाएं शुरू हो सकेंगी। यहां छात्र संघ उपाध्यक्ष धीरज पांडे, सचिव रोशन पटेल, अनमोल संधू, उमेश पासी, योगेश शर्मा, तरूण रूहेला हैप्पी, अमित सनवाल, अमित सिंह, जयपाल सिंह, मोहन कुमार आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें