फोटो गैलरी

Hindi Newsकिशनगंज में ऐतिहासिक होगी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

किशनगंज में ऐतिहासिक होगी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

किशनगंज में 2 व 3 मई को आयोजित होने वाली बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक होगी। कार्यसमिति की बैठक से दूरगामी साकारात्मक परिणाम होगा। बैठक में अगामी लोकसभा चुनाव सहित कई अहम...

किशनगंज में ऐतिहासिक होगी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज में 2 व 3 मई को आयोजित होने वाली बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक होगी। कार्यसमिति की बैठक से दूरगामी साकारात्मक परिणाम होगा। बैठक में अगामी लोकसभा चुनाव सहित कई अहम मुद्दे पर विचार-विमर्श व मंथन व कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आधा दर्जन से अधिक केन्द्रीय मंत्री, बिहार बीजेपी के सभी सासंद, विधायक सहित बीजेपी के वरीय अधिकारी व नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान शनिवार को विधान पार्षद सह बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के संयोजक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल बोल रहे थे।

विधान पार्षद डॉ. जायसवाल ने कहा कि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बैठक में पूरे देश में बीजेपी की 125 सीटों पर हुई हार सहित सीमांचल के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा आदि सीट पर हुई बीजेपी की हार की समीक्षा होगी एवं आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 में बीजेपी की जीत के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, राम कृपाल यादव, राजीव प्रताप रूढ़ी, धर्मेन्द्र प्रधान सहित कई मंत्री शिरकत करेंगे। इसके साथ संगठन के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, एवंं सगंठन सह महामंत्री सौदान सिंह भी मौजूद रहेंगे।

विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि 30 अप्रैल से ही बीजेपी नेताओं का जमावड़ा किशनगंज में लगना शुरू होगा। पूर्व उप मुख्यमंत्री सह वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार, वरिष्ठ बीजेपी नेता नंद किशोर यादव, वरिष्ठ बीजेपी नेता सह सांसद आश्विनी चौबे, डॉ. सीपी ठाकुर सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें