फोटो गैलरी

Hindi Newsनहर में जमा बालू को किसानों ने की साफ-सफाई

नहर में जमा बालू को किसानों ने की साफ-सफाई

अपने संसाधन के बूते किसान विकास मंच ने किया कामखगड़िया। कार्यालय संवाददाताराजनीतिक दलों व सिंचाई विभाग अधिकारियों की उदासीनता से परेशान किसान समस्या निराकरण के लिए खुद आगे आ रहे हैं। नहर में जमे गाद...

नहर में जमा बालू को किसानों ने की साफ-सफाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

अपने संसाधन के बूते किसान विकास मंच ने किया काम

खगड़िया। कार्यालय संवाददाता

राजनीतिक दलों व सिंचाई विभाग अधिकारियों की उदासीनता से परेशान किसान समस्या निराकरण के लिए खुद आगे आ रहे हैं। नहर में जमे गाद के कारण किसान हर साल जल जमाव की समस्या से जुझते हैं। हजारों एकड़ में लगी फसल की बर्बादी झेल रहे किसानों ने शुक्रवार से नहर में जमा बालू व गाद निकालना शुरू कर दिया है। यह काम किसान विकास मंच के बैनर तले शुरू किया गया है। इन किसानों ने एकजुटता दिखाते हुए अपने संसाधन के बूते एवं जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर के सहारे नहर से जमा बालू को निकालते सोनमनखी इटवा सुलिस के पास स्थित नहर से बालू को निकाला। मौके पर मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र टूड्डू ने बताया कि नहर में बालू व गाद जमा होने के कारण हर साल माड़र, रसौक, सबलपुर, रॉकों, हरदाशचक, सन्हौली, बछौता, मथुरापुर, चातर, संतोष, भदास, घुसमुरी विशनपुर, बभनगामा आदि दर्जनों पंचायत के हजारों एकड़ में लगी फसलें बर्बाद होती है। बार-बार निवेदन किये जाने के बावजूद न तो जनप्रतिनिधि और न ही सिंचाई विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। इसलिए उन लोगों को खुद आगे आना पड़ा। उपाध्यक्ष सूर्य नारायण वर्मा, अनिल कुमार यादव, सचिव सुजय यादव, किसान नेता संजय सिंह आदि ने कि किसानों के हित में बाढ़ व सुखाड़ के खिलाफ आंदोलन शुरू होगा। मौके पर मुरारी प्रसाद यादव, सिकन्दर यादव, रेखा मंडल, विरंची शर्मा, हीरा प्रसाद सिंह, कुमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, मो. बच्चू, मो. समसूद, पप्पू सिंह आदि किसान मौजूद थे।

जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर के सहारे नहर से जमा बालू को निकालते किसान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें