फोटो गैलरी

Hindi Newsडोमचांच में ग्रामीणों व पुलिस ने शराब बनाने के जावा महुआ को किया नष्ट

डोमचांच में ग्रामीणों व पुलिस ने शराब बनाने के जावा महुआ को किया नष्ट

डोमचांच थाना अंतर्गत पंचायत बेहराडीह के मुखिया राजेन्द्र मेहता के नेतृत्व में 11 अप्रैल को सरवानिया नदी में दर्जनों महुआ का शराब बनाने के अवैध जावा महुआ से भरे हुए लगभग 30-40 ड्रम को डोमचांच पुलिस और...

डोमचांच में ग्रामीणों व पुलिस ने शराब बनाने के जावा महुआ को किया नष्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 12 Apr 2017 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

डोमचांच थाना अंतर्गत पंचायत बेहराडीह के मुखिया राजेन्द्र मेहता के नेतृत्व में 11 अप्रैल को सरवानिया नदी में दर्जनों महुआ का शराब बनाने के अवैध जावा महुआ से भरे हुए लगभग 30-40 ड्रम को डोमचांच पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से नष्ट किया गया। थाना प्रभारी एसके सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने की अवैध सामग्री नदी के किनारे जमीन में गाड़कर छुपाई गई है। छापामारी कर जावा महुआ को जमीन से निकालकर नष्ट किया गया। साथ ही प्लास्टिक के ड्रमों को भी नष्ट किया गया। मौके पर आशीष मेहता, प्रमिला देवी, संतोषी देवी, पंकज मेहता, तान्या देवी, सुशीला देवी, रणजीत मेहता, अरुणा देवी, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, सअनि बालेश्वर प्रसाद दल बल के साथ मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें