फोटो गैलरी

Hindi Newsकर्मचारी से मारपीट पर भड़की यूनियन

कर्मचारी से मारपीट पर भड़की यूनियन

विकास खंड नैनीडांडा के दिगोलीखाल में रूडियाली पेयजल योजना की देखरेख में लगे कर्मी दिनेश जोशी पर हमले का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित कर्मी ने इस संबध में यूनियन के पदाधिकारियों और वरिष्ठ...

कर्मचारी से मारपीट पर भड़की यूनियन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड नैनीडांडा के दिगोलीखाल में रूडियाली पेयजल योजना की देखरेख में लगे कर्मी दिनेश जोशी पर हमले का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित कर्मी ने इस संबध में यूनियन के पदाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर यूनियन अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ और अधिशासी अभियंता मुनीश करारा ने उपजिलाधिकारी व थानाध्यक्ष धुमाकोट को ज्ञापन प्रेषित किया है।ज्ञापन में कहा गया है कि दिनेश जोशी पेयजल निगम निर्माण शाखा कोटद्वार में कार्यरत हैं और वर्तमान में रूडियाली पेयजल योजना की देखरेख के लिए नैनीडांडा में कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले जब वे रात को अपने कमरे में खाना खा रहे थे तभी एक पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान, एक अध्यापक और एक ग्रामीण मारूति कार में आये और उन्हें जबरदस्ती बैठाकर ले गये और उनके साथ बुरी तरह मारपीट कर रास्ते में छोड़कर फरार हो गये। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण पेयजल योजना पर पानी कम है और ऐसे माहौल में कोई भी कर्मचारी पेयजल योजना पर कार्य करना नहीं चाहेगा। इस कारण ग्रामीणों को पानी सुचारू रूप से मिलना असंभव हो जायेगा। इसलिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी आवश्यक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें