फोटो गैलरी

Hindi Newsअलग कोटद्वार जिले की मांग पर अडिग वकील

अलग कोटद्वार जिले की मांग पर अडिग वकील

कोटद्वार को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार को जिला बनाने की मांग काफी पहले से उठती आई है। बार...

अलग कोटद्वार जिले की मांग पर अडिग वकील
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटद्वार को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार को जिला बनाने की मांग काफी पहले से उठती आई है। बार एसोसिएशन भी लगातार इस संबध में धरना प्रदर्शन करती आई है, लेकिन प्रदेश में सत्तासीन किसी भी दल की सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।उन्होंने कहा कि आम जन को जिला संबधी कार्यों के लिए पौड़ी मुख्यालय जाना पड़ता है, जिसमें उसका धन और समय दोनों बर्बाद होते हैं। कोटद्वार को जिला बनाने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। वर्तमान में केन्द्र और राज्य में एक ही दल की सरकार होने के कारण इस समस्या के सुलझने की आस बंधी है। प्रदेश सरकार को भी जन हित को ध्यान में रखते हुए कोटद्वार को जिला घोषित कर देना चाहिए। चेतावनी दी गई कि कोटद्वार को शीघ्र जिला घोषित न करने की स्थिति में आंदोलन को उग्र किया जायेगा।इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज भट्ट, दीपक रावत, रमेश वर्मा, अजय पंत, किशन पंवार, प्रमोद राणा, राजविमल रावत, इन्द्रेश भाटिया और विक्रम सिंह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें