फोटो गैलरी

Hindi Newsस्तन कैंसर की पूर्व सूचना देगा नया मॉलीकुलर मार्कर

स्तन कैंसर की पूर्व सूचना देगा नया मॉलीकुलर मार्कर

अमेरिकी शोधार्थियों ने एक नए मॉलीकुलर मार्कर की खोज की है, जो सामान्य स्तन के ऊतकों में तेजी से बढ़ने वाली कोशिकाओं और स्तन कैंसर के विकास के जोखिम की पहचान कर सकता है। स्तन कैंसर पूरे विश्व में...

स्तन कैंसर की पूर्व सूचना देगा नया मॉलीकुलर मार्कर
एजेंसीSat, 23 Apr 2016 02:27 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी शोधार्थियों ने एक नए मॉलीकुलर मार्कर की खोज की है, जो सामान्य स्तन के ऊतकों में तेजी से बढ़ने वाली कोशिकाओं और स्तन कैंसर के विकास के जोखिम की पहचान कर सकता है।

स्तन कैंसर पूरे विश्व में महिलाओं की मृत्यु का प्रमुख कारण है।

मॉलीकुलर (आणविक) मार्कर एक अणु है, जिसमें एक जीव (जैविक मार्कर) का नमूना होता है। यह संबंधित स्त्रोत के बारे में कुछ विशेषताओं को प्रकट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस शोध के लिए स्तन रोग से पीड़ित 302 महिलाओं का बायोप्सी द्वारा परीक्षण किया गया था।

शोध के दौरान पता चला कि जिन महिलाओं में केआई67 मॉलीकुलर मार्कर का उच्च प्रतिशत होता है, उन्हें स्तन कैंसर होने का पांच गुना अधिक खतरा होता है।

हावर्ड युनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर रूला तामिमी ने बताया, ‘‘महिलाओं में स्तन कैंसर के उच्च जोखिम का पता लगाने के बाद हम उनका बेहतर इलाज कर सकते हैं।’’

यह शोध ‘कैंसर रिसर्च’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें